रविवार को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में दो बार बदलाव देखने को मिला। बता दे, भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच को भारत ने 188 रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है वहीं इस मैच को जीतने का सीधा फायदा टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में हुआ जहां भारतीय टीम ने श्रीलंका को पछाड़कर तीसरा स्थान हासिल किया।
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले टेस्ट मैच का रिजल्ट दूसरे दिन ही आ गया। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से अपने नाम किया जिसका फायदा भी भारतीय टीम को हुआ। बता दे, इन दोनों मैचों से पहले चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया, दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका और तीसरे स्थान पर श्रीलंका की टीम बनी हुई थी।
जिसके बाद बांग्लादेश पर जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया ने श्रीलंका को पछाड़कर तीसरा स्थान हासिल किया तो वहीं ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद साउथ अफ्रीका को प्वाइंट्स टेबल में इसका नुकसान झेलना पड़ा। इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम तो पहले स्थान पर बरकरार रही वहीं साउथ अफ्रीका की हार का फायदा भी भारत को मिला।
भारत ने एक ओर पायदान की छलांग लगाकर साउथ अफ्रीका को पीछा छोड़ दिया इस जीत के साथ भारतीय टीम के 55.77% अंक हो गए जो साउथ अफ्रीका के 54.55% अंक से ज्यादा है। इसके साथ ही भारत दूसरे और साउथ अफ्रीका तीसरे स्थान पर खिसक गई है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम 76.92% अंकों के साथ पहले स्थान पर मौजूद है।
ये खबर भी पढ़ें.............
Ind Vs Ban 1st Test: पहले टेस्ट में भारत की शानदार जीत, बांग्लादेश को 188 रनों से रौंदा First Updated : Sunday, 18 December 2022