ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज खेला गया। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की 19 वर्षीय खिलाड़ी फोएबे लिचफील्ड ने सबका दिल जीता। बता दें, यह फोएबे लिचफील्ड डेब्यू मैच था और अपने डेब्यू मैच में फोएबे ने पाकिस्तानी गेंदबाजी की जमकर धुनाई की।
बता दें, मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम ने बारिश से बाधित इस मैच में 40 ओवर में 8 विकेट खोकर 160 रन बनाए थे। पाकिस्तान की तरफ से इस मैच में निडा डार ने सबसे ज्यादा 59 रनों की पारी खेली। वहीं डकवर्थ लुइस नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान से 158 रनों का लक्ष्य मिला। 158 रनों के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 28.5 गेंदों पर हासिल करके जीत दर्ज की।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 19 साल की फोएबे लिचफील्ड ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम की गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और वे मैच के आखिरी तक क्रिज पर टिकी रही। फोएबे ने 92 गेंदों का सामना करते हुए 78 रनों की नाबाद पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया के मैच में शानदार जीत दिलाई।
वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी बल्लेबाज मेग लेनिंग ने 67 रनों पारी खेली। बता दें, फोएबे लिचफील्ड ने बेथ मूनी के साथ मिलकर पारी की शुरुआत की थी लेकिन बेथ मूनी के जल्दी आउट होने के बाद उन्होंने बाकि बल्लेबाजों के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाना शुरू रखा।
फोएबे ने अपनी नाबाद 78 रनों की पारी के दौरान 9 चौके और एक शानदार छक्का भी जड़ा। उनकी इस पारी की बदौलत फोएबे को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया है। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
ये खबर भी पढ़ें..............
शुभमन गिल ने हासिल की खास उपलब्धि, विराट समेत इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे First Updated : Monday, 16 January 2023