Accident: शादी समारोह से लौटते वक्त गाड़ी और ट्रक की भिड़ंत, दो की मौत

हरियाणा के भिवानी जिले में देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

Shruti Singh
Edited By: Shruti Singh

हरियाणा के भिवानी जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि बवानीखेड़ा के हांसी-भिवानी मार्ग पर एक कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। ये टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वहीं इस सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई।

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य में जुट गई। पुलिस ने मृतकों के परिजनों के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। साथ ही पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान राजू(39) और सुनील(36) के रूप में हुई है। ये दोनों युवक अपनी गाड़ी से देर रात शादी समारोह से वापिस घर लौट रहे थे। इस दौरान बीच रास्ते में एक तेज रफ्तार ट्रक और गाड़ी की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर, आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

खबरें और भी हैं...

गुरुग्राम में लूट: दिनदहाड़े ज्वैलर का बैग लूटा, विरोध करने पर की फायरिंग 

calender
07 December 2022, 03:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो