बुधवार को शिरोमणि अकाली दल ने एसजीपीसी चुनाव से पहले विरोधी गतिविधियों के चलते बीबी जागीर कौर के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए उनको पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। बीबी जागीर कौर को पार्टी की तरफ से नोटिस भेजा गया है और उस नोटिस का 48 घंटे के अंदर जवाब भी मांगा है। बताते चले, 9 नवंबर को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान व कार्यकारी सदस्यों के चुनाव होंगे। जिससे पहले बीबी जागिर कौर पर यह बड़ा एक्शन लिया गया है और बीबी जागिर इस नोटिस का जवाब 48 घंटों के अंदर नहीं देती है तो उन पर पार्टी की तरफ और भी कड़ा एक्शन लिया जा सकता है।
आपको बता दे, बुधवार को पहले चंडीगढ़ में पंजाब के पूर्व डिप्टी CM सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में सीनियर लीडरशिप की बैठक हुई। बैठक के दौरान SGPC प्रधान के मुद्दे पर चर्चा हुई। मीटिंग में सुरजीत सिंह रखड़ा और डॉ दलजीत सिंह चीमा ने पार्टी प्रधान को बीबी जागीर कौर के साथ बीते दिनों हुई मीटिंग की रिपोर्ट सौंपी। इसके बाद अनुशासनात्मक कमेटी की बैठक में बीबी जागीर कौर के खिलाफ यह कार्रवाई की गई।
जानकारी के मुताबिक, बीबी जागिर SGPC प्रधान बनने के लिए लगातार सदस्यों से संपर्क कर रही हैं। इस समय जीवित SGPC सदस्यों की गिनती 144 है। इसके अलावा 15 कोआप्ट सदस्य हैं। यानी जीत के लिए 81 सदस्यों की जरूरत है। अकाली दल खुद मानता है कि बीबी जगीर कौर के पास सिर्फ 30 सदस्यों का ही सपोर्ट है, लेकिन बीबी जगीर कौर जिस तरह से सदस्यों से संपर्क साध रही है, उनका सपोर्ट बढ़ता जा रहा है। इसके बावजूद भी अगर बीबी जागिर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान का चुनाव लड़ती हैं तो उनके खिलाफ और भी कड़ा एक्शन लिया जा सकता है।
और पढ़ें...............
चंडीगढ़ से इंदौर की सीधी उड़ान शुरू, पहले दिन 177 यात्रियों ने ली उड़ान First Updated : Wednesday, 02 November 2022