राजस्थान में बुधवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि टोंक जिले में देवली जाने वाली सड़क मार्ग पर एक ट्रक और वैन की भीषण टक्कर हो गई। ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। वहीं इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य में जुट गई। पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए वैन में फंसे हुए 5 लोगों को बाहर निकाला और घायल युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं तीन मृतकों के शव को कब्ज में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, मारुति वैन सवार एक शादी समारोह से देवली से लौट रहे थे। रात काफी होने के कारण वह सभी पांच लोग एक ढाबे पर रुके और उन्होंने चाय पी। इसके बाद जब वे यहां से निकलकर जैसे ही हाईवे पर आए, ट्रक ने वैन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इसमें वैन के परखच्चे उड़ गए और ड्राइवर समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की छानबीन कर रही है।
खबरें और भी हैं...
राजस्थान: BJP की जन आक्रोश रैली का ग्रामीणों ने किया स्वागत, दर्ज कराई शिकायतें First Updated : Thursday, 08 December 2022