छत्तीसगढ़: दूधवाले ने बकाए पैसे के लिए पूरे परिवार के साथ-साथ मायके आई गर्भवती को पीटा, गर्भस्थ शिशु गिरा

दूध के पैसों के लेनदेन पर विवाद इतना बढ़ गया कि दूधवाले ने आक्रोश में आकर डंडे से गर्भवती महिला के पेट पर वार कर दिया। जिसके बाद महिला की तबीयत बिगड़ने लगी और उसे उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहीं उपचार के दौरान पता चला कि महिला के गर्भ में पल रहे पांच माह के शिशु की मौत हो गई है।

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

छत्तीसगढ़। दूध के पैसों के लेनदेन पर विवाद इतना बढ़ गया कि दूधवाले ने आक्रोश में आकर डंडे से गर्भवती महिला के पेट पर वार कर दिया। जिसके बाद महिला की तबीयत बिगड़ने लगी और उसे उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहीं उपचार के दौरान पता चला कि महिला के गर्भ में पल रहे पांच माह के शिशु की मौत हो गई है। यह खबर सुनते ही महिला एवं परिजन दोनों सदमे में आ गए।

पुलिस ने इस मामले में अपराध पंजीकृत कर लिया है, और जांच की जा रही है। सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उलकिया बरबहलापारा निवासी विजय कुमार सोनी के यहां नारायण यादव निवासी गोर्रापारा थाना पत्थलगांव दूध देता था। घटना के दिन नारायण यादव का बेटा ईश्वर यादव दूध की बकाया राशि मांगने विजय सोनी के घर आया हुआ था।

यहां दूध के पैसों के लेनदेन को लेकर उन दोनों के बीच विवाद हो गया। आक्रोश में आकर ईश्वर ने विजय सोनी पर डंडे से वार कर दिया और वहां से भाग गया। लेकिन थोड़ी देर बाद फिर ईश्वर अपने पिता नारायण यादव एवं भाई के साथ विजय के घर दोबारा पहुंचा और घर में घुसकर मारपीट करने लगा।

मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे विजय की दीदी अनिता सोनी, गर्भवती साली पूजा सोनी एवं ससुर प्यारे पर भी उन्होंने डंडे से हमला कर दिया। वहीं हमले के दौरान एक डंडा प्रिया सोनी के पेट मे जा लगा। जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और वह दर्द से तड़पने लगी। प्रिय सोनी की हालत बिगड़ती देख स्वजन पहले उप-स्वास्थ्य केंद्र सरईपारा लेकर पहुंचे।

यहां मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य कर्मियों ने जबाब दे दिया। जिसके बाद प्रिय सोनी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उपचार के दौरान पता चला कि गर्भवती प्रिया सोनी के पेट मे पल रहे पांच माह के शिशु की गर्भ में ही मौत हो गई है। यह खबर सुनकर सदमे में आई महिला का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

दूध के लेनदेन के चक्कर में दूसरों के बीच होने वाली लड़ाई में अपना बच्चा खोने वाली पीड़ित महिला ने कहा कि अब मेरा बच्चा तो वापस नही आ सकता। मेरी कानून से यही गुजारिश है कि मुझसे मेरा बच्चा छीनने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इस प्रकरण में पुलिस ने नारायण यादव, ईश्वर यादव एवं उसके भाई के विरुद्ध धारा 452, 294, 506, 323 के तहत अपराध पंजीकृत किया गया है।

खबरें और भी हैं...

छत्तीसगढ़: जवान मनीष नेताम का पार्थिव शरीर धमतरी पहुंचा, राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार

 

  •  
calender
31 December 2022, 12:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो