छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में जीजा-साले की मौत

पालनार क्षेत्र में ट्रैक्टर और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई, टक्कर में बाइक सवार जीजा और साले की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना कुआकोंडा थाना क्षेत्र के पालनार गांव के पास हुई।

छत्‍तीसगढ़। घटना छत्‍तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले की है, जहां पालनार क्षेत्र में ट्रैक्टर और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई, टक्कर में बाइक सवार जीजा और साले की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना कुआकोंडा थाना क्षेत्र के पालनार गांव के पास हुई।

ट्रैक्टर में पत्थर लदा हुआ था जो पेंटा की तरफ जा रहा था। विपरीत दिशा से आ रही बाइक जिस पर सहदेव मुड़ामी और उसका जीजा अक्षय मंडावी सवार थे। बाइक और ट्रैक्टर के बीच सीधी टक्कर होने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

दरअसल, यह घटना मंगलवार शाम की है। दुर्घटना के बाद कुआकोंडा पुलिस के द्वारा मामला पंजीबद्ध कर ट्रैक्टर चालक गुड़िया ओयम को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों वाहनों को जब्‍त कर शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

दिसंबर महीने में बढ़ी दुर्घटना -

दिसंबर के महीने में लगातार दुर्घटना के मामले सामने आ रहें है, दुर्घटना की मुख्य वजह तेज रफ्तार बन रही है।

खबरें और भी हैं...

न्‍यू ईयर में छत्तीसगढ़ के इन पर्यटन स्थलों पर जाने को पर्यटक बेताब, दो जनवरी तक बुकिंग फुल

 

  •  
calender
28 December 2022, 11:19 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो