न्यू ईयर में छत्तीसगढ़ के इन पर्यटन स्थलों पर जाने को पर्यटक बेताब, दो जनवरी तक बुकिंग फुल
नए साल में छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर जाने के लिए पर्यटक बेताब हैं। अनेक पर्यटक उन स्थलों पर रात्रि में ठहरने के लिए बनाए गए लग्जरी और साधारण कमरों की बुकिंग करा रहे हैं।
रायपुर। CG Tourism News: नए साल में छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर जाने के लिए पर्यटक बेताब हैं। अनेक पर्यटक उन स्थलों पर रात्रि में ठहरने के लिए बनाए गए लग्जरी और साधारण कमरों की बुकिंग करा रहे हैं। साल 2022 के आखिरी दिन 31 दिसंबर और नए साल 2023 की एक और दो जनवरी के लिए ज्यादातर पिकनिक स्पॉट पर पर्यटकों ने बुकिंग करा ली है।
पर्यटन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक एक-दो दिन में सभी पर्यटक स्थलों की बुकिंग फुल हो जाएगी। प्रमुख पर्यटन स्थलों पर महासमुंद के सिरपुर, जगदलपुर के चित्रकोट जलप्रपात, कवर्धा के भोरमदेव, शैला टूरिस्ट रिसार्ट मैनपाट, सतरेंगा, सरोदा गागर चिल्फी घाट कवर्धा, बारनवापारा, आमाडोब, कोंडातराई, आसना के पर्यटन स्थलों पर सैकड़ों पर्यटक पहुंचेंगे।
15 पर्यटन केंद्रों में बुकिंग फुल
छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल जनसंपर्क अधिकारी अनुराधा दुबे ने कहा है कि, छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के 15 प्रमुख पर्यटन केंद्रों में से ज्यादातर केंद्रों में वुडन, डीलक्स रूम, एथनिक हट की बुकिंग हो चुकी है। इन जगहों में जाने के लिए पर्यटक प्रतिदिन पूछताछ कर रहे हैं।
पर्यटन केंद्र वुडन रूम डीलक्स रूम डोरमेट्री
1- हरेली इको रिसोर्ट बारनवापारा, 18 डीलक्स
2- शैला टूरिस्ट रिसार्ट मैनपाट - 22 24 डोरमेट्री
3- सतरेंगा बोट क्लब कोरबा - 5 सुइट 5 डीलक्स
4- दंडामी लग्जरी रिसोर्ट चित्रकोट जलप्रपात - 10 वुडन 16 डीलक्स 24 डोरमेट्री
5- बैगा टूरिस्ट रिसार्ट कबीरधाम 6 वुडन, 12 डीलक्स, 19 एथनिक हट 20 डोरमेट्री
6- ईको हिल रिसार्ट 7 डीलक्स
7- जोहार पर्यटक खूंटाघाट, 4 डीलक्स
8- जोहार पर्यटक तांदुला बालोद 4 डीलक्स
9- सोनभद्र टूरिस्ट आमाडोब, 12 डीलक्स
10- जोहार पर्यटक भोरमदेव, कबीरधाम 4 डीलक्स
11- धनकुल एथनिक रिसार्ट कोंडागांव 9 हट 2 मड़िया
12- महेशपुर सरगुजा 2
13- वुडन सिरपुर 20 डीलक्स
14- हिल मैना नवागांव, कांकेर 4 डीलक्स
15- कुरदर इको हिल रिसार्ट, बिलासपुर 6 वुडन
16- सरना एथनिक रिसार्ट जशपुर 6 वुडन 18 डीलक्स
खबरें और भी हैं...
छत्तीसगढ़: काेरोना महामारी से निपटने की तैयारी, प्रदेश के सभी शासकीय अस्पतालों में माकड्रिल आज