दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी वीजा रैकेट का भंडाफोड़ किया हैं। बता दें कि क्राइम ब्रांच ने इस रैकेट के मास्टरमाइंड समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, इन लोगों के पास से विभिन्न देशों के करीब 300 पासपोर्ट जब्त हुए हैं। इसके साथ ही बड़ी संख्या में जाली दस्तावेज, स्टाम्प, लैपटॉप और टैबलेट बरामद किए गए। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
दरअसल, क्राइम ब्रांच ने आज बुधवार को फर्जी पासपोर्ट और वीजा रैकेट में शामिल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि ये लोग वीजा दिलाने के आश्वासन पर गुजरात और पंजाब के ग्राहकों से मोटी रकम वसूलते थे। वहीं अब क्राइम ब्रांच ने बड़ा एक्शन लेते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों से आगे की पूछताछ की जा रही है।
खबरें और भी हैं...
सीएम केजरीवाल की भविष्यवाणी, गुजरात में बनेगी आप सरकार First Updated : Wednesday, 30 November 2022