दिल्ली: AIIMS के सर्वर पर हुआ साइबर अटैक, ऑनलाइन सुविधाओं पर पड़ा असर

दिल्ली एम्स अस्पताल के सर्वर पर साइबर अटैक की जानकारी सामने आई है जिससे अस्पताल की सभी ऑनलाइन सुविधाओं पर बुरा असर पड़ा है। वेबसाइट ना चलने से अस्पताल का कोई भी ऑनलाइन काम नही हो पा रहा है जिससे मरीजों को पर्ची देने और रिपोर्ट बनाने में अस्पताल असमर्थ हो गया है।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

दिल्ली एम्स अस्पताल के सर्वर पर साइबर अटैक की जानकारी सामने आई है जिससे अस्पताल की सभी ऑनलाइन सुविधाओं पर बुरा असर पड़ा है। वेबसाइट ना चलने से अस्पताल का कोई भी ऑनलाइन काम नही हो पा रहा है जिससे मरीजों को पर्ची देने और रिपोर्ट बनाने में अस्पताल असमर्थ हो गया है।

हालांकि अभी तक आईटी विभाग की तरफ से इस मामले को लेकर पूरी जानकारी नहीं दी गई है जिससे कुछ भी स्पष्ट कर पाना अभी मुश्किल है। बता दे, दिल्ली का एम्स अस्पताल भारत का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है यहां बहुत दूर-दूर से मरीज अपना इलाज कराने आते है।

रोजाना अस्पताल में हजारों की संख्या में मरीज और उनके परिवार जन मौजूद रहते है लेकिन आज सर्वर ठप हो जाने के चलते उनको काफी मुश्किलें हुई है। एम्स में देश के कई बड़े नेताओं और बड़ी शख्सियतों के मेडिकल रिकॉर्ड मौजूद है ऐसे में अस्पताल को चिंता है की।

अस्पताल का सर्वर हैक करके कहीं ये सब रिकॉर्ड ना लीक हो जाए। जानकारी के मुताबिक आज सुबह से ही एम्स का सर्वर काफी डाउन था लेकिन शाम को आते-आते यह एक दम से ठप हो गया। फिलहाल आईटी विभाग इस पूरे मामले की जांच कर रहा है। जिसके बाद ही पूरा मामले सामने आ सकेगा।

और पढ़ें..............

Delhi: पालम में एक ही परिवार के 4 सदस्यों का मिला शव, बेटे ने की निर्मम हत्या

calender
23 November 2022, 07:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो