दिल्ली MCD मेयर और उप मेयर के लिए चुनाव आज, BJP-APP में जंग

दिसंबर 2022 में हुए दिल्ली एमसीडी चुनाव के बाद आज दिल्ली एमसीडी के मेयर और उप मेयर के लिए आज चुनाव होना है। बता दे, दिल्ली एमसीडी के चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी ने बाजी मारी थी। 'आप' ने इस चुनाव में 134 सीटों पर कब्जा किया था जबकि तीन साल जीतती आ रही बीजेपी को इस बार हार का सामना करना पड़ा। हार के बावजूद बीजेपी अपना मेयर बनाने का दांवा कर रही है।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

दिसंबर 2022 में हुए दिल्ली एमसीडी चुनाव के बाद आज दिल्ली एमसीडी के मेयर और उप मेयर के लिए आज चुनाव होना है। बता दे, दिल्ली एमसीडी के चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी ने बाजी मारी थी। 'आप' ने इस चुनाव में 134 सीटों पर कब्जा किया था जबकि तीन साल जीतती आ रही बीजेपी को इस बार हार का सामना करना पड़ा। हार के बावजूद बीजेपी अपना मेयर बनाने का दांवा कर रही है।

वहीं दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने बीजेपी पार्षद सत्या शर्मा को प्रोटेम स्पीकर बनाकर एक नई दंग छेड़ दी है। बता दे, दिल्ली सरकार की तरफ से प्रोमेट स्पीकर के मुकेश गोयल का नाम दिया गया था लेकिन वीके सक्सेना ने उनका नाम खारिज करके बीजेपी पार्षद को प्रोमेट स्पीकर बनाया है।

जिसके बाद 'आप' ने एलजी वीके सक्सेना को आड़े हाथों लेते हुए उन पर आरोप लगाया कि वे ऐसा करके बीजेपी को फायदा पहुंचाने का काम कर रहे है। बता दे, आज सभी निर्वाचित पार्षद शपथ लेगें उसके बाद मेयर और इप मेयर का चुनाव होगा।

इसके बाद 6 स्थायी सदस्यों के लिए चुनाव होगा। एमसीडी मेयर के लिए 'आप' की तरफ से शैली ऑबराय प्रत्याशी है तो वहीं बीजेपी की तरफ से रेखा गुप्ता एमसीडी मेयर पद की प्रत्याशी है। बता दे, 'आप' ने विकल्प के तौर पर आशु कुमार का भी नाम दिया है। इसके अलावा उप मेयर पद के लिए 'आप' की तरफ से मुहम्मद इकबाल के अलावा विक्लप के तौर पर जलज कुमार है तो वहीं बीजेपी की तरफ से कमल बागरी उप मेयर पद के प्रत्याशी है।

बता दे, एलजी द्वारा प्रोमेट स्पीकर 'आप' पार्षद की जगह बीजेपी पार्षद को बनाने के बाद आप सरकार और दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना के बीच एक बार फिर से जंग छिड़ती हुई नजर आ रही है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एलजी पर आरोप लगाया है कि वे मेयर चुनाव को प्रभावित करने का काम कर रहे है और उन्होंने ऐसा जानबूझकर किया है ताकि ये पूरा चुनाव बीजेपी की तरफ मुड़ जाये।

ये खबर भी पढ़ें............

AAP किसी भी झुग्गी पर नहीं चलने देगी बुलडोजर: आतिशी मार्लेना

calender
06 January 2023, 11:33 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो