इस पहाड़ी राज्य में बढ़ सकते हैं बिजली के दाम, UPCL ने भेजा प्रस्ताव

सोमवार को यूपीसीएल (UPCL) ने संशोधित प्रस्ताव को नियामक विभाग को भेज दिया। इसके साथ ही बिजली के दरों को 16.95% बढ़ोत्तरी की मांग की है।

calender

एक तरफ देश में महंगाई बढ़ रही है। वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड की जनता के घर का बजट बिगड़ सकता है। उत्तराखंड की जनता की जेब पर पड़ सकती है महंगाई की मार। प्रदेश में जल्द ही बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी हो सकती है।

आपको बता दें कि सोमवार 26 दिसंबर को यूपीसीएल (UPCL) ने नियामक विभाग को एक प्रस्ताव भेजा है।इस प्रस्ताव में बिजली की दर 7.72 फीसदी से बढ़ाकर 16.95 फीसदी बढ़ाने की बात कही गई है।

यूपीसीएल (UPCL) ने नियामक विभाग भेजा प्रस्ताव

उत्तराखंड में बिजली के रेट बढ़ाने के लिए UPCL ने 15 दिसंबर को नियामक आयोग को अप्रैल 2023 तक बिजली के दाम कुल 7.72 प्रतिशत बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था। आपको बता दें कि इसमें यूपीसीएम ने खुद सितंबर 2022 से मार्च 2023 तक का सरचार्ज 6.5 प्रतिशत जोड़कर भेजा था।

लेकिन नियामक विभाग ने इस प्रस्ताव को वापस लौटा दिया था। इतना ही नहीं 26 सितंबर तक प्रस्तावन में संशोधन करके भेजने को कहा। बता दें कि सोमवार को यूपीसीएल (UPCL) ने संशोधित प्रस्ताव को नियामक विभाग को भेज दिया। इसके साथ ही बिजली के दरों को 16.95% बढ़ोत्तरी की मांग की है।

नियामक विभाग अब UPCL भेजे गए प्रस्ताव का अध्ययन करने के बाद इसे सुनवाई के लिए स्वीकार करेगा।

खबरे और भी हैं...

यूपी निकाय चुनाव पर हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, OBC आरक्षण रद्द First Updated : Tuesday, 27 December 2022