गाजियाबाद: जल्द शुरू होगा विजय नगर क्षेत्र में क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से एसएसपी मुनिराज जी द्वारा जिले में दो नए थाना बनाए जाने की मुहिम आखिर रंग लाई। बीते दिनों उन्होंने विजयनगर क्षेत्र के क्रॉसिंग रिपब्लिक में बनने वाले

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से एसएसपी मुनिराज जी द्वारा जिले में दो नए थाना बनाए जाने की मुहिम आखिर रंग लाई। बीते दिनों उन्होंने विजयनगर क्षेत्र के क्रॉसिंग रिपब्लिक में बनने वाले थाना भवन का निरीक्षण किया था। उसके बाद वहां सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के उद्देश्य से काम तेजी से शुरू हुआ। थाना प्रभारी निरीक्षक के बैठने का कक्ष, मालखाना, हवालात, पानी, पार्किंग व बैरक आदि का कार्य तेजी से चल रहा है। कार्य पूर्ण होते ही कभी भी थाने का उद्घाटन हो सकता है।

आपको बता दें कि विजय नगर क्षेत्र की आबादी अधिक होने के कारण व एनएच 9 बनने के बाद फरियादियों आमजन को विजय नगर थाने आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बढ़ती आबादी व अपराधियों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से एसएसपी मुनिराज ने क्रॉसिंग में नया थाना बनाने की शासन से मांग की थी। जिसे शासन ने स्वीकार करते हुए क्रासिंग रिपब्लिक पुलिस चौकी को नया थाना बनाने की मंजूरी दी थी, जिसे दिन रात अमलीजामा पहनाने के लिए कर्मचारी काम में जुटे हैं। 

शीघ्र ही नए थाना का होगा उद्घाटन 

क्रॉसिंग रिपब्लिक में थाना बनने से क्षेत्र के लोगों को भी सहूलियत होगी पुलिस फोर्स बढ़ने से अपराधियों पर लगाम लगेगी। आपराधिक घटनाओं पर शिकंजा कसेगा। क्रॉसिंग रिपब्लिक चौकी इंचार्ज रामप्रताप राघव ने जब से क्रॉसिंग रिपब्लिक चौकी का चार्ज संभाला है। वह एसएसपी गाजियाबाद के निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए कार्य कर रहे हैं। दूसरी ओर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी के निर्देश के बाद चौकी इंचार्ज व उनकी पूरी टीम दिन रात थाना बनाने को लेकर पूरी तैयारियां कर रही है।

और पढ़े...

हरदोई में सरकारी दफ्तर बना मयखाना, अफसर की टेबल पर बीयर पीने का वीडियो वायरल

calender
15 October 2022, 03:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो