हरदोई में सरकारी दफ्तर बना मयखाना, अफसर की टेबल पर बीयर पीने का वीडियो वायरल

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में सरकारी कार्यालय के अंदर अधिकारी की टेबल पर बीयर रख के जाम पे जाम चढा़ कर रंगबाजी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में सरकारी कार्यालय के अंदर अधिकारी की टेबल पर बीयर रख के जाम पे जाम चढा़ कर रंगबाजी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियों में आप देख सकते है कि दो व्यक्ति कैसे सरकारी कार्यलय में जाम पे जाम चढ़ा रहे है। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया जिसके बाद आनन-फानन में विभाग के आला अफसर ने आरोपी कर्मी के खिलाफ निलंबन और बर्खास्तगी की संस्तुति करते हुए मुख्यालय में चिट्ठी भेजी है. वीडियो लेखा परीक्षा अधिकारी कार्यालय का है, जिसमें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बीयर पीता दिख रहा है। शाम होते ही दफ्तर में यह महफिल सज जाती है और सरकारी दफ्तर मयखाने में तब्दील हो जाता है. बताया गया कर्मचारी किए कोई पहली हरकत नहीं है बल्कि इससे पहले भी वह इन सब चीजों में शामिल रहा है जिसके बाद उसको मुख्यालय अटैच कर दिया गया था।

हरदोई का जिला लेखा परीक्षा अधिकारी कार्यालय इन दिनों मयखाना बना हुआ है, यहां का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो एक बार हुआ लेकिन अफसर ने बताया कि कारनामा पहला नहीं है बल्कि इससे पहले भी इस तरह के कारनामों को अंजाम दिया जा चुका है माने सरकारी दफ्तर नहीं बल्कि सरकारी मयखाना है. वीडियो में धीरज नाम का चपरासी अपने साथी के साथ बीयर पीता नजर आ रहा है। 

'वायरल वीडियो में वीडियो बनाने वाला युवक कहता है कि ये है गोलू, तो सामने बैठा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कहता है कि गोलू नहीं धीरज कुमार सन ऑफ प्रमोद कुमार, फिर सामने वाला पूछता है कि कौन सा ऑफिस है तो वह कहता है डिस्ट्रिक्ट ऑडिट ऑफिस एनी डाउट, फिर वीडियो बनाने वाला पूछता है कि बीयर पी जा रही है तो धीरज नाम का कर्मचारी कहता है कि टाइम देख के बात करो, फिर गाली-गलौज करते हुए वीडियो वाले से अभद्रता करता है, और कहता है कि यहां से निकल लो' सरकारी कार्यालय का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया।

जिला लेखा परीक्षा अधिकारी सजीवन कुशवाहा ने बताया कि कार्यालय में बीयर पीने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अपने साथी के साथ टेबल पर दो बीयर की बोतल रखकर पी रहा है। इसकी सूचना मंडलीय अधिकारी और चीफ को भेज दी गई है। इसमें जो भी कार्यवाही बनेगी की जायेगी, निलंबन या टर्मिनेशन जो हो सकेगा उसके लिए संस्तुति की जा रही है। वीडियो की जांच करके प्रस्ताव बनाकर कठोर से कठोर कार्रवाई के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा बीयर पीने व हंगामा करने का ये ड्रामा कोई नया नहीं है। यह पूर्व में भी इन्ही हरकतों की वजह से मुख्यालय पर अटैच किया जा चुका है। लेकिन इसके परिजनों के काफी मनुहार के बाद इसे पुन: अभी 4 माह पहले हरदोई बुला लिया गया।

और पढ़े...

calender
15 October 2022, 02:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो