मुरादाबाद में 1 लाख का इनामी खनन माफिया जफर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कुख्यात खनन माफिया जफर को मुरादाबाद पुलिस ने शनिवार की अलसुबर एनकांउटर के दौरान दबोच लिया, पुलिस और जफर यह एनकाउंटर पाकबड़ा में
संवाददाता- खिजर अंसारी
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कुख्यात खनन माफिया जफर को मुरादाबाद पुलिस ने शनिवार की अलसुबर एनकांउटर के दौरान दबोच लिया, पुलिस और जफर यह एनकाउंटर पाकबड़ा में हुआ, जिस दौरान जफर के पैर में गोली लग गई, इसी बीच एक पुलिस कर्मी भी जफर की गोली लगने से घायल हो गया। इस खनन माफिया के खिलाफ हाल ही में ADG ने 1 लाख का इनाम घोषित किया था। खनन माफिया जफर अली शनिवार तड़के मुठभेड़ में अरेस्ट हुआ 3 दिन पहले पुलिस टीम पर उसने गोलियां बरसाई थी जिसमें 6 पुलिसकर्मी घायल हुए थे।
खनन माफिया जफर अली के साथ पुलिस की यह मुठभेड़ शनिवार तड़के करीब 5:00 बजे पाकबड़ा थाना क्षेत्र में हुई एसएसपी ने बताया कि जफर अली अपना चेहरा छुपा कर दिल्ली की तरफ जा रहा था कैल्सा रोड पर पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर गोली चला दी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में जफर अली के पैर में गोली लगी है जफर पर कल शुक्रवार को ही इनाम की राशि ₹50हज़ार से बढ़ाकर ₹1लाख की गई थी वह मुरादाबाद के डिलारी थाना क्षेत्र काकाखेड़ा खेड़ा का रहने वाला है। आपको बता दे कि. इससे पहले 12 पुलिस कर्मियों को उत्तराखंड में जफर ने बंधक बना लिया था।
और पढ़े...
किसानों के धरने को समर्थन करने ग्रेटर नोएडा पहुंचे राकेश टिकेट