किसानों के धरने को समर्थन करने ग्रेटर नोएडा पहुंचे राकेश टिकेट

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट के नीचे तीनों प्राधिकरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों को समर्थन देने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत आज अचानक से ग्रेटर नोएडा पहुंचे और उन्होंने अधिकारियों से

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट के नीचे तीनों प्राधिकरण के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों को समर्थन देने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत आज अचानक से ग्रेटर नोएडा पहुंचे और उन्होंने अधिकारियों से मांग की कि किसानों को उचित मुआवजा सही युवाओं को रोजगार और प्राधिकरण में फैले भ्रष्टाचार को समाप्त किया जाए किसान नेता राकेश टिकट का कहना है कि पूरे भारत में जहां जहां किसानों के आंदोलन चल रहे हैं गेहूं आंदोलन को सफल बनाने के लिए लगातार दौरा कर रहे हैं। ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे जीरो पॉइंट के नीचे धरना प्रदर्शन कर रहे यह किसान पिछले 24 घंटे से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

किसानों का कहना है कि तीनों प्राधिकरण में बैठे अधिकारियों के द्वारा जबरदस्त भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है जिसके कारण किसान एक तरफ जहां अपनी जमीन अपने हाथों से गवारा है तो दूसरी तरफ उन्हें उचित मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा किसानों का कहना है कि जमीन अधिग्रहण के नाम पर उनकी जमीनें तो ली जा रही है लेकिन उसका उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा साथ ही जिले में उद्योग लगाए जा रहे हैं लेकिन उनके युवाओं को रोजगार नहीं दिया जा रहा जिसके चलते युवा बेरोजगार होने को मजबूर है तो दूसरी तरफ किसानों का कहना है कि प्राधिकरण में फैले भ्रष्टाचार को जल्दी में उजागर करेंगे जिसके चलते किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

 

वहीं किसानों के धरने को समर्थन करने के लिए किसान नेता राकेश टिकैत आज अचानक से ग्रेटर नोएडा पहुंचे और किसानों के आंदोलन को आगे बढ़ाने की रणनीति बताएं किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि देश भर में जहां जहां किसान आंदोलन चल रहे हैं उन्हें समर्थन करने के लिए उनका दौरा कर रहे हैं और किसानों को आंदोलन किस तरीके से आगे बढ़ाना चाहिए इसकी रूपरेखा भी बताई जा रही है राकेश टिकैत का कहना है कि प्राधिकरण के अधिकारियों को किसानों की समस्याओं को संज्ञान लेना चाहिए उनकी समस्याओं का निपटारा करना चाहिए साथ ही जेवर में जिस तरह से एयरपोर्ट बन रहा है उस एयरपोर्ट के पास आने वाले 4 गांवों को किसानों को जो चार परसेंट मुआवजा दिया जा रहा है ऐसे ही बाकी किसानों को भी मुआवजा वितरित करना चाहिए।

और पढ़े...

अमित शाह का हिमाचल दौरा, तारीखों के ऐलान के बाद पहली चुनावी सभा को संबोधित करेंगे शाह


calender
15 October 2022, 11:11 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो