Gujarat Election 2022: 5 दिसंबर को होगा दूसरे चरण का मतदान, 93 सीटों पर होगी वोटिंग
जरात विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए तैयारी जारी है। बीते शनिवार को गुजरात में 5 बजे चुनाव प्रसार समाप्त हो गया हैं। मतदान केंद्रो पर EVM ईवीएम भेजी जा रही है। गुजरात के 93 सीटो पर 5 दिसंबर यानी कल सोमवार को मतदान किया जाएगा।
Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए तैयारी जारी है। बीते शनिवार को गुजरात में 5 बजे चुनाव प्रसार समाप्त हो गया हैं। मतदान केंद्रो पर EVM ईवीएम भेजी जा रही है। गुजरात के 93 सीटो पर 5 दिसंबर यानी कल सोमवार को मतदान किया जाएगा। मतगाणना 8 दिसंबर को होगी। दूसरे चरण में मैदान में उतरे प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (घाटलोदिया से), पाटीदार नेता हार्दिक पटेल (विरमगाम से) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) नेता अल्पेश ठाकोर (गांधीनगर दक्षिण से) हैं. हार्दिक पटेल और ठाकोर दोनों भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार हैं।
अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए तैयारी जारी है। मतदान केंद्रो पर ईवीएम भेजी जा रही है। दूसरे चरण में कल 93 सीटों पर मतदान किया जाएगा।#GujaratElections2022 pic.twitter.com/AaLmAuYJWS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 4, 2022
गुजरात में पहले चरण की शुरूआत आज हो चुकी है और लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करना शुरू कर दिए है। आपको बता दे कि पहले चरण में 89 सीटों पर वोटिंग हो रही है और इसमें कई बड़े- बड़े नाम दांव पर है रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा, सात बार के विधायक कुंवरजी बावलीया, मोरबी हादसे के नायक बनकर उभरे कांतिलाल अमृतिया समेत 10 ऐसे चहरे हैं जो इस बार चुनावी मैदान में है। गुजरात में पहले चरण का मतदान हुआ खत्म जिसमे आपको बता दे की 60 फीसदी हुआ मतदान।
खबरे और भी है..........