हरदोई: आबकारी मंत्री ने महिलाओं को किया सम्मानित

उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई में रसखान परीक्षा गृह में आयोजित कार्यक्रम बहादुर बेटियां फाउंडेशन के सम्मान समारोह में राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने पहुंचकर प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई साथ ही

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

संवाददाता- अशीष सिंह

हरदोई। उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई में रसखान परीक्षा गृह में आयोजित कार्यक्रम बहादुर बेटियां फाउंडेशन के सम्मान समारोह में राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने पहुंचकर प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई साथ ही कार्यक्रम में पहुंची शहीद सैनिकों की वीर नारियों को भी सम्मानित किया गया इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार नारियों के हित में काम कर रही है और साथ ही तमाम योजनाएं प्रदेश सरकार की महिलाओं के हित में लगातार चलाई जा रही हैं।

बहादुर बेटिया फाउंडेशन के सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने पहुंचे। नितिन अग्रवाल ने बहादुर बेटियों फाउंडेशन द्वारा चयनित की गई महिलाओं को सम्मानित करने का कार्य किया। नितिन अग्रवाल ने कहा कि जनपद में बीते 3 वर्षों से बहादुर बेटियां फाउंडेशन बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही हैं। आज अपने-अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया है।

नितिन अग्रवाल ने कहा कि बहादुर बेटियां फाउंडेशन के सदस्यों को आश्वस्त किया गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर चलने वाली योजनाओं का लाभ वह बहादुर बेटियां फाउंडेशन को दिलाएंगे। आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार महिलाओं को सशक्तिकरण की ओर ले जा रही हैं। महिलाओं की सुविधा के लिए वूमेन हेल्पलाइन समेत कई अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं को शुरू किया जा चुका है। उत्तर प्रदेश की महिलाएं आज सशक्त बन चुकी हैं।

और पढ़े...

कासगंज: एथेनॉल केमिकल से भरा टैंकर पलटने से हुआ करोड़ों का नुकसान

calender
17 October 2022, 12:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो