Haryana: रेवाड़ी में युवक ने महिला को उतारा मौत के घाट, खुद को भी मारी गोली

हरियाणा के रेवाड़ी में प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने महिला को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद खुद की भी गोली मारकर हत्या कर दी।

Shruti Singh
Edited By: Shruti Singh

हरियाणा के रेवाड़ी में मर्डर और सुसाइड की खौफनाक वारदात ने सभी को दहला के रख दिया है। बता दें कि गांव दुल्हेड़ा खुर्द में पहले एक युवक ने प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद को भी गोली से शूट किया। इस घटना से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

बताया जा रहा है कि आरोपी युवक जगदीश रिश्ते में महिला का नंदोई है और उसने प्रेम प्रसंग के चलते महिला की हत्या कर दी। खबर है कि जगदीश बाइक पर सवार होकर गांव दुलहेड़ा पहुंचा था। दुलहेड़ा पहुंचते ही जगदीश ने शीतल को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया, इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार दी। दोनों की मौत से गांव में हड़कंप मचा हुआ है।

वहीं गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस इस मामले में परिजनों से पूछताछ कर रही है। इस घटना से गांव के लोग सदमे में है और इलाके में मातम पसरा हुआ है। फिलहाल पुलिस आगे की तफ्तीश में जुटी हुई है।

 

खबरें और भी हैं...

Accident: शादी समारोह से लौटते वक्त गाड़ी और ट्रक की भिड़ंत, दो की मौत 

calender
07 December 2022, 05:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो