सत्येंद्र जैन का वीडियो लीक कैसे हुआ? कोर्ट ने ED को भेजा नोटिस

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल से वीडियो लीक होने पर कोर्ट ने ईड़ी को नोटिस जारी किया है, जिसमें कोर्ट ने नोटिस में ईटी से जवाब मागां की वीडियो लीक कैसे हुआ, इसकी जानकारी दें। साथ ही पूछा है कि जह आपने ED पहले हमें सत्येंद्र जैन से जुड़ा कोई भी वीडियों लीक न होने का शपथपत्र दिया था तो फिर ये वीडियों सामने कैसे आया।

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल से वीडियो लीक होने पर कोर्ट ने ईड़ी को नोटिस जारी किया है, जिसमें कोर्ट ने नोटिस में ईटी से जवाब मागां की वीडियो लीक कैसे हुआ, इसकी जानकारी दें। साथ ही पूछा है कि जह आपने ED पहले हमें सत्येंद्र जैन से जुड़ा कोई भी वीडियों लीक न होने का शपथपत्र दिया था तो फिर ये वीडियों सामने कैसे आया।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि सत्येंद्र जैन के स्पाइन-इंजरी के दो ऑपरेशन हुए हैं. उनको डॉक्टर ने रेगुलर फ़िज़ियोथेरेपी बताई है. कोविड के बाद से उनके lungs में patch है जो अभी ठीक नहीं हुआ है। किसी आदमी की बीमारी और उसको दिए जा रहे इलाज का मज़ाक़ बनाने की सोच ही बहुत घटिया है।

साथ ही सिसोदिया ने कहा कि क़ानून में जेल में बंद आदमी को अधिकार है, यदि उसे बीमारी होती है तो इलाज दिया जाएगा। दूसरी जेलों में ऐसे Video मिल जाएंगे। Court ने ED को Video Leak ना करने का निर्देश दिया। इसके बावजूद BJP ने Video चलाया। यह कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है। इस पर हम कार्रवाई करेंगे।

ये भी पढ़े...  

भाजपा सत्येंद्र जैन की बीमारी का मजाक उड़ा रही है': मनीष सिसोदिया

calender
19 November 2022, 06:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो