पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत जिला आबकारी के सामने बरेली के फरीदपुर इलाके शराब करोबारियों ने पीलीभीत के शराब ठेकेदार पर जानलेवा हमला बोल दिया है। दरअसल जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार की मौजूदगी में असलहों से लैस दर्जनों लोगो ने असलाह के दम पर जमकर मारपीट उधर गुंडई का CCTV कैमरे में कैद हो गया, फिलहाल जिले में कानून का खौफ में किस कदर गायब हो चुका जिसे आप तस्वीरे के माध्यम से देख सकते है। जिले में घटना को लेकर हडकंप मचा हुआ है।
पीलीभीत में कानून का व्यवस्था शराब व्यवसायियों के ठेंगे पर है दरअसल कोतवाली सुनगढ़ी इलाके के दूधिया मंदिर इलाके में शराब गोदाम है जिले भर में गोदाम से शराब की सप्लाई होती दर रात शराब कारोबारी प्रभात जायसवाल असलहों से लैस दर्जनों गुंडों के साथ गोदाम में अंदर घुस आए और जिला आबकारी अधिकारी की मौजूदगी में शराब कारोबारी आयुष जायसवाल से मारपीट शुरू करदी।
जब विरोध किया तो सरेआम असलहो के बल पर लोगो में दहशत कायम करदी गुंडई की वारदात गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। उधर वीडियो वायरल होने के बाद घटना स्थल पर पहुंचे। एसपी ने लोगो से जानकारी ली लेकिन तहरीर देने के बाबजूद भी सुनगढ़ी पुलिस ना तो मुकदमा दर्ज किया और ना ही किसी की गिरफ्तारी कर कोई असलाह बरामद कर पाई फिलहाल कानून व्यवस्था का माखौल उड़ाने बालो पर अभी तक कोई कार्यवाही नही कर सकी है।
जांच के बाद कार्रवाई को तहरीर मांगी गई। जिसमें काफी संख्या में व्यापारी भी पहुंच गए है। आरोपी पहले ही भाग गए थे। पीड़ित ने बताया कि बीती रात भी हाइवे पर जानलेवा हमला किया था। इस्पेक्टर क्राइम सुनगढ़ी गजेंद्र सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है। DVR कब्जे में लिया गया है।
इसे भी पढ़े..........
बदायूं में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़, 1 आरोपी गिरफ्तार दूसरा फरार First Updated : Saturday, 14 January 2023