कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए यूपी सरकार चौकन्नी, जारी किया अलर्ट
दुनियाभर में एक बार फिर कोरोना वायरस लोगों को डराने लगा है। चीन में कोरोना से हालात खराब होने लगे हैं। जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रदेश भर में कोविड को लेकर अलर्ट जारी किया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि एयरपोर्ट पर सतर्कता बढ़ा दी जाएं।
दुनियाभर में एक बार फिर कोरोना वायरस लोगों को डराने लगा है। चीन में कोरोना से हालात खराब होने लगे हैं। जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने प्रदेश भर में कोविड को लेकर अलर्ट जारी किया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि एयरपोर्ट पर सतर्कता बढ़ा दी जाएं। संक्रमित प्रभावित देशों से वापस लौटने वालों के लोगों के की जांच की जाएं। कोरोना संक्रमित मरीजों की जिनोम सीक्वेंसिग कराई जाए। ताकि वायरस न फैल सके।
बुधवार यानी आज डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि चिकित्सा विभाव व सभी CMO निर्देश दिए है साथ ही उन्होने कहा कि कोरोना प्रभावित वाले देश के आने वालें यात्रियों की जांच की जाएं। इससे नए वरिएंट का सटीक पता लगाया जाएं। सर्दी जुकाम बुखार वाले लोगों को चिन्हित किया जाएं।
इसे ध्यान नें रखते हुए AIIMS के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि सर्दियों में हमें ज़्यादा ध्यान रखने की ज़रूरत है क्योंकि बुखार और ज़ुखाम-नज़ले की शिकायत होती है। अधिकतर लोगों ने वैक्सीन और बूस्टर डोज़ लगवा ली है। हम देख रहे हैं कि केस नहीं बढ़ रहे हैं, चीन के मुकाबले हमारी स्थिति अलग है और बेहतर है लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि हम लापरवाही बरतें। हमें सतर्क और सावधान रहने की ज़रूरत है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अब हमें सतर्क रहने की जरूरत है भीड़ भाड़ से बचना चाहिए। बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग करें। साथ ही उन्होने कहा कि जागरूकता ही हमें कोरोना से मात दे सकती है ज्यादा से ज्यादा सतर्कता बरते। दिशा निर्देशों का पालन करें। इससे बचा जा सकता है।
इसे भी पढ़े............
बढ़ते कोरोना पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, भीड़भाड़ वाले इलाकों में पहनें मास्क