जबलपुर: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार उछलकर गिरा ब्रिज से नीचे, मौत

जबलपुर के बहदन रेल ब्रिज के करीब एक अज्ञात ट्रक (लोडिंग वाहन) ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक सवार युवक टक्कर लगते ही उछलकर ब्रिज से नीचे जा गिरा

जबलपुर, मध्य प्रदेश। जबलपुर के बहदन रेल ब्रिज के करीब एक अज्ञात ट्रक (लोडिंग वाहन) ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। बाइक सवार युवक टक्कर लगते ही उछलकर ब्रिज से नीचे जा गिरा। वहीं पीछे आ रहे युवक के अन्य साथी ब्रिज से उतरकर नीचे घायल युवक के पास पहुंचे और आनन-फानन में उसे लहुलुहान अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं इस घटना के संबंध में चौकी प्रभारी सतीष झारिया ने बताया कि सुजीत भारती गोस्वामी निवासी गोहलपुर कृष्णा कालोनी ने सोमवार की सुबह करीब साढे 11 बजे थाने में शिकायत दर्ज करवाई। सुजीत ने बताया कि उसका भाई दीपक भारती गोस्वामी उम्र 30 वर्ष रविवार की रात अपनी बाइक से कटंगी बायपास से अंधमूक की ओर जा रहा था।

वहीं दूसरी बाइक पर उसके साथी अजय गिरी व राकेश पुरी दीपक के पीछे चल रहे थे। वहीं बहदन रेल ब्रिज पर पहुंचते ही सामने से आ रहे अज्ञात लोडिंग वाहन ने दीपक की बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर के लगते ही दीपक बाइक से उछलकर ब्रिज के नीचे गिर गया।

दीपक के साथी किसी तरह ब्रिज के नीचे पहुंचे और उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई। मृतक के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस टक्कर मारने वाले अज्ञात लोडिंग वाहन की तलाश कर रही है। इस दौरान पुलिस द्वारा आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी जांची जा रही है।

खबरें और भी हैं...

मध्य प्रदेश: स्कूल के पिकअप वाहन और बस में टक्कर, एक बच्ची की मौत, तीन गंभीर

 

  •  
calender
20 December 2022, 11:49 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो