संवाददाता- राहुल भट्ट
कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी ज़िले में बुधवार को मज़ार के चारो तरफ किए गए अवैध अतिक्रमण को नगर पालिका द्वारा हटाया गया। अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान मज़ार पर रहे लोगो ने इसका विरोध भी किया। लेकिन इसका कोई असर नही हुआ। अतिक्रमण हटाए जाने के दौरान तहसीलदार के साथ अन्य सरकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे। मंझनपुर तहसील परिसर में सैयद मरद बाबा की सैकड़ो वर्ष पुरानी मज़ार स्थित है। मज़ार पर हर समाज के लोगो की आस्था है। मज़ार पर आने वाले ज़ायरीनों का मानना है कि यहां पर आने से उनके ऊपर जिस अदृश्य ताकत का साया है वो आसानी से ठीक हो जाएगा।
इसी के चलते बाहर से आने वाले लोगो ने मज़ार के चारो तरफ प्लास्टिक की काली पन्नी डाल कर अवैध रूप से रहने लगे थे। इसकी शिक़ायत किसी ने ज़िला प्रशासन से किया था। जिस पर जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार मौके पर पहुचे, और नगर पालिका कर्मियों को लगा कर अवैध अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान मज़ार पर रहे एक मानसिक रोगी ने हंगामा कर दिया। जब पुलिस कर्मियों ने उसको अपनी सरकारी गाड़ी पर बैठाया तो मानसिक रोगी की तबियत बिगड़ गयी। जिसके बाद लोगो ने उसको दोबारा मज़ार पर छोड़ दिया। मौके पर मौजूद रहे तहसीलदार भूपाल सिह ने इस पूरे मामले में कैमरे से बचते नज़र आए।
और पढ़े...
UP News :बलरामपुर में CM योगी का दौरा, बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री
First Updated : Wednesday, 12 October 2022