मध्यप्रदेश: इंदौर के असरावद खुर्द में बड़ा हादसा, तालाब में डूबने से दो नाबालिगों की मौत

घटना मध्य प्रदेश के इंदौर शहर की है, जहां तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत असरावद खुर्द स्थित तालाब में दोस्तों के साथ नहाने गए दो नाबालिगों की डूबने से मौत हो गई

इंदौर, मध्यप्रदेश। घटना मध्य प्रदेश के इंदौर शहर की है, जहां तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत असरावद खुर्द स्थित तालाब में दोस्तों के साथ नहाने गए दो नाबालिगों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस की दी हुई जानकारी के अनुसार, गांव के तालाब में डूबने से ऋषभ पिता लक्ष्मण सिंह (15 वर्ष) और कुणाल पिता रूपेश कदम (15 वर्ष) की मौत हो गई।

वहीं तीन दोस्त तालाब में नहाने गए थे। तीनों पहले जहां पानी कम था, वहां पर नहा रहे थे, लेकिन अचानक आगे पानी गहरा आ गया तो उसमें ऋषभ और कुणाल डूबने लगे। उनके अन्य साथी ने देखा तो वह तुरंत घर गया और लोगों को इसकी सूचना दी।

सूचना मिलने के बाद ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें ढूंढने का प्रयास किया परन्तु असफल रहे। पुलिस ने इस दौरान रेस्क्यू टीम को बुलवाया, जिसके बाद टीम ने दोनों के शव को बाहर निकाला। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की।

खबरें और भी है.....

 

बैतूल: बोरवेल में गिरा बच्‍चा, 12 फीट ऊपर खींचने के बाद खुल गई रस्‍सी, पथरीली जमीन से बढ़ी सुरंग बनाने में मुश्किल

calender
07 December 2022, 11:36 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो