मध्य प्रदेश: खेत में मिला किसान का रक्तरंजित शव, वन्यप्राणी ने ली जान या हुई हत्या, हो रही जांच

चांगोटोला थाना अंतर्गत घुनाड़ी गांव के खेत में शुक्रवार को एक किसान का रक्तरंजित शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं।

बालाघाट, मध्य प्रदेश। घटना मध्य प्रदेश बालाघाट जिले से है, जहां चांगोटोला थाना अंतर्गत घुनाड़ी गांव के खेत में शुक्रवार को एक किसान का रक्तरंजित शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। किसान की मौत किसी हिंसक वन्यप्राणी के हमले से हुई है या फिर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी हत्या की गई है, अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। मामले की जांच में पुलिस और वन विभाग जुटी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक घुनाड़ी निवासी तोपसिंह इनवाती (47 वर्ष) का खेत में छोटा सा मकान बना हुआ है, जहां पर वह अपनी बकरियों को बांधकर रखता है। तोपसिंह रोज की तरह गुरुवार को भी खाना खाकर खेत वाले मकान में सोने के लिए गया हुआ था। लेकिन जब शुक्रवार की सुबह देर समय तक घर नहीं लौटा तो स्वजनों द्वारा खेत जाकर देखा गया तो मकान के सामने जलाए हुए अलाव के पास वह मृत हालत में पाया गया।

वन्यप्राणी के मौके पर नहीं मिले पगचिन्ह -

इधर गांववालों का कहना है कि चांगोटोला, लामता के पूरे जंगल कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के कॉरीडोर से जुड़े हुए हैं। जिसके चलते जंगलों में बहुत हिंसक वन्यप्राणी आ गए हैं। तोपसिंह खेत में गया हुआ था, तभी मकान के बाहर रहा होगा, इसी बीच हिंसक वन्यप्राणी ने उस पर हमला कर दिया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई।

वन विकास निगम के परियोजना अधिकारी विजय कुमरे के मुताबिक घटनास्थल पर किसी हिंसक वन्यप्राणी के पगचिन्ह नहीं मिले हैं। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

रंजित सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी चांगोटोला -

रंजीत सिंह ने कहा कि ग्राम घुनाड़ी में एक किसान अपने खेत वाले मकान के बाहर मृत अवस्था में मिला है, जिसके शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं। तोपसिंह की हत्या हुई या फिर किसी हिंसक वन्यप्राणी के हमले से मौत हुई है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सबकुछ स्पष्ट हो पाएगा।

खबरें और भी हैं...

मध्य प्रदेश: पति और बेटी के साथ अमेरिका से आई महिला कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में

 

  •  
calender
30 December 2022, 02:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो