ग्वालियर, मध्य प्रदेश। ग्वालियर से यात्रियों को लेकर टीकमगढ़ जा रही बस रात करीब डेढ़ बजे दुघर्टनाग्रस्त हो गई। बस की एक ट्रक से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के पास नवाबाद थाना अन्तर्गत क्षेत्र में मंगलवार को देर रात ट्रक और बस में भीषण भिड़ंत हो गई।
इस भिड़ंत में बस के 2 हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दें कि बस क्रमांक एमपी 07 पी 5565 ग्वालियर से यात्रियों को लेकर टीकमगढ़ जा रही थी। वहीं मंगलवार की रात करीब डेढ़ बजे बस झांसी के बस स्टैण्ड पर पहुंची। यहां से दूसरी बस के यात्रियों को लेकर वह टीकमगढ़ के लिए रवाना हुई। इसी दौरान बस में दूसरी बस का हेल्पर भी चढ़ गया।
रात करीब 1:30 बजे बस बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के पास पहुंची, तभी अचानक पीछे से आ रहे ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी और भाग गया। बता दें कि इस ट्रक के पीछे से आ रहे गिट्टी भरे डम्पर चालक का संतुलन बिगड़ गया और वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। वहीं इस घटना से बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
बताते चलें कि ट्रक की टक्कर से घटना में बस के हेल्पर कैलाश लोधी निवासी टीकमगढ़ और दूसरे हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई। बस में सवार बम्हौरी निवासी विमल सेन और एक अन्य सवारी पप्पू गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस से घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। वहीं पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
खबरें और भी हैं...
First Updated : Wednesday, 21 December 2022