मध्य प्रदेश: करनी थी बेटी की शादी, दो हीरों के मिलने से पैसों की कमी हो गई पूरी

पन्ना जिले में बीते 40 वर्षों से हीरे की खदान खोद रहे एक शख्स को जब उससे रुपयों की बहुत जरूरत थी, उसे अपनी बेटी की शादी करनी थी, उसने भगवान से प्रार्थना की और भगवान ने उसकी सुन ली और एक साथ दो हीरे वह भी जेम क्वालिटी (उज्जवल किस्म) के उसकी झोली में डाल दिए

पन्ना, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में बीते 40 वर्षों से हीरे की खदान खोद रहे एक शख्स को जब उससे रुपयों की बहुत जरूरत थी, उसे अपनी बेटी की शादी करनी थी, उसने भगवान से प्रार्थना की और भगवान ने उसकी सुन ली और एक साथ दो हीरे वह भी जेम क्वालिटी (उज्जवल किस्म) के उसकी झोली में डाल दिए, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपए के बताई जा रही है।

ज्ञात हो कि पन्ना में बीते बरसों से हीरे की खदान संचालित कर रहे धाम मोहल्ला निवासी उदय प्रकाश त्रिपाठी को एक साथ दो जेम क्वालिटी के हीरे दहलान चौकी के जयपाल पाल के खेत में संचालित खदान में मिले हैं, जिनका वजन 4.57 कैरेट और दूसरे का वजन 0.71 कैरेट बताया जा रहा है। दोनों हीरे जेम्स क्वालिटी (उज्जवल किस्म) के बताए जा रहे हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपए आंकी जा रही है।

खदान संचालक त्रिपाठी इसे प्राणनाथ जी का आशीर्वाद मान रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की शादी तय हुई थी। पैसों के अभाव की वजह से उन्होंने महामति श्री प्राणनाथजी से प्रार्थना की थी और उनकी कृपा से एक साथ दो हीरे मिले हैं, जिन्हें हीरा कार्यालय में जमा कर दिया गया है। जिसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा, नीलामी से प्राप्त होने वाली राशि से टैक्स काटकर हीरा धारक के खाते में डाल दी जाएगी।

आपको बता दें कि बेशकीमती हीरों से भरी पन्ना की रत्नगर्भा चमचमाते हीरों से अनगिनत लोगों को मालामाल कर चुकी है। इस जिले में ऐसे कई उदाहरण हैं, जिन्हें जरूरत के समय पर हीरे मिले और उनके वह काम पूर्ण हुए चाहे वह बेटी की शादी के लिए हो या फिर इलाज कराने के लिए हो। कुछ ऐसा ही खदान संचालक उदय प्रकाश त्रिपाठी के साथ हुआ। हीरे मिलते ही उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जब उन्हें एक नहीं, बल्कि एक साथ दो चमचमाते हुए हीरे मिले।

खबरें और भी हैं...

मध्य प्रदेश: खेत में मिला किसान का रक्तरंजित शव, वन्यप्राणी ने ली जान या हुई हत्या, हो रही जांच

 

  •  
calender
30 December 2022, 02:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो