मध्य प्रदेश: जबलपुर-रीवा हाइवे पर दो ट्रकों में भीषण भिड़ंत, एक की मौत, एक गंभीर
जबलपुर-कटनी-रीवा नेशनल हाईवे नंबर-30 पर सिहोरा के पास पहरेवा नाका में सोमवार की रात करीब 8:00 बजे दो ट्रकों में जबरदस्त टक्कर हो गई। खितौला थाना क्षेत्र अंतर्गत फोरलेन सड़क पर हुई इस दुर्घटना में एक ट्रक के परखच्चे उड़ गए और साथ ही उसके चालक की भी मौत हो गई
जबलपुर, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के जबलपुर-कटनी-रीवा नेशनल हाईवे नंबर-30 पर सिहोरा के पास पहरेवा नाका में सोमवार की रात करीब 8:00 बजे दो ट्रकों में जबरदस्त टक्कर हो गई। खितौला थाना क्षेत्र अंतर्गत फोरलेन सड़क पर हुई इस दुर्घटना में एक ट्रक के परखच्चे उड़ गए और साथ ही उसके चालक की भी मौत हो गई।
वहीं दूसरे ट्रक के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के साथ उसका चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार मौके पर पहुंची खितौला पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों में फंसे घायलों को बाहर निकालकर सिविल अस्पताल सिहोरा भेजा, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज जबलपुर के लिए रेफर कर दिया गया।
वहीं यह दुर्घटना होते ही सड़क पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। पुलिस ने जैसे तैसे क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से किनारे कराया और स्थिति सामान्य बनाने में जुट गई। खितौला पुलिस अधिकारियों के अनुसार पहरेवा नाका के पास रात करीब आठ बजे दो ट्रकों के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई।
इस दुर्घटना में क्षतिग्रस्त लोडिंग वाहन में मटर लोड कर इलाहाबाद जा रहे चालक सनी यादव (30 वर्ष) की मौत हो गई। उक्त वाहन की पहरेवा नाका के पास सामने से आ रहे धान से लदे ट्रक क्रमांक एमपी-66 एच 0471 से भिड़ंत हो गई। पुलिस द्वारा देर रात तक दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त करके उनके चालकों एवं घटना में अन्य घायलों के बारे में जानकारी जुटाई जाती रही।
मौके पर पहुंची पुलिस का कहना रहा कि दोनों वाहनों के चालकों के खिलाफ सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज किया जाएगा। तेज रफ्तार वाहनों के बीच भीषण भिड़ंत होने से लोडिंग वाहन के परखच्चे उड़ गए, और साथ ही उक्त वाहन में चिपटकर चालक सनी यादव की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना इतनी भीषण रही कि लोडिंग वाहन चौपट होकर खेत में जाकर पलट गया।
खबरें और भी हैं...
इंदौर: गवाहों ने कहा खिड़की से देखी थी हत्या होते हुए, पुलिस ने नक्शे में खिड़की ही नहीं बनाई