मध्य प्रदेश: बुरहानपुर में कपड़ा मिल में लगी आग, कुछ मजदूरों के झुलसने की सूचना
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में इंदौर इच्छापुर राज्य मार्ग पर ग्राम बसाड़ स्थित बीटी टेक्सटाइल मिल में सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात अचानक आग लग गई। जिससे लगभग पूरी मिल जलकर खाक हो गई।
बुरहानपुर, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में इंदौर इच्छापुर राज्य मार्ग पर ग्राम बसाड़ स्थित बीटी टेक्सटाइल मिल में सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात अचानक आग लग गई। जिससे लगभग पूरी मिल जलकर खाक हो गई। आग के चलते क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बता दें कि उस समय फैक्ट्री में करीब 21 से 22 मजदूर काम कर रहे थे।
मजदूरों ने जैसे तैसे फैक्ट्री के बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। आग लग जाने के चलते लाखों रूपए का नुकसान हुआ है। वहीं रात में ही नगर निगम के पांच दमकल आग पर काबू पाने पहुंच गए थे। इसके अलावा नेपानगर और शाहपुर से भी दमकल बुलाए गए थे। रात भर चली मशक्कत के बाद मंगलवार सुबह आग पर काबू पाया जा सका।
बता दें कि इस अग्निकांड में कुछ मजदूरों के झुलसने की खबर है, लेकिन अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं हो पाई है। बताया गया है कि आग लगने के दौरान मिल में बड़ी संख्या में मजदूर मौजूद थे। मजदूरों की अब गिनती कर पता लगाया जा रहा है कि कोई मजदूर अंदर तो नहीं फंसा है। वहीं पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फिलहाल आग बुझाने का कार्य जारी है। प्रत्यक्षदर्शी मजदूर दिनेश सुंदरलाल ने बताया कि आग कैसे लगी यह पता नहीं, लेकिन हम बाहर काम कर रहे थे, तभी अंदर से आग लगी दिखी तो जान बचाकर भागे। भागने से पहले बॉयलर की लकड़ियों को खींचा और बॉयलर बंद किए। मजदूरों को बाहर निकाला, वहीं पीछे एक ट्रैक्टर था उसे निकाला।
आग बुझाने का काम सुबह तक चलता रहा -
देर रात लगी आग के बाद से यहां लगातार दमकलों से उसे बुझाने का कार्य चलता रहा। वहीं मंगलवार सुबह तक कुछ हद तक आग पर काबू पा लिया गया। बताया जा रहा है कि मिल में कपड़ा होने की वजह से धुंआ भी अधिक रहा। वहीं अभी तक नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है, लेकिन नुकसानी लाखों से अधिक भी होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
खबरें और भी हैं...
जबलपुर: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार उछलकर गिरा ब्रिज से नीचे, मौत