मध्य प्रदेश: रीवा में प्रेमी ने की युवती की बेरहमी से पिटाई, गिरफ्तारी के बाद आरोपी का घर ढहाया
मध्य प्रदेश के रीवा में शादी की बात पर प्रेमी इस कदर भड़क गया कि उसने प्रेमिका की बेरहमी से पिटाई कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया में प्रसारित हो रहा है। वीडियो देख लोग दहल जा रहे हैं। युवती को गंभीरावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है
रीवा, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के रीवा में शादी की बात पर प्रेमी इस कदर भड़क गया कि उसने प्रेमिका की बेरहमी से पिटाई कर दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया में प्रसारित हो रहा है। वीडियो देख लोग दहल जा रहे हैं। युवती को गंभीरावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी पंकज त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया है।
रीवा के मऊगंज क्षेत्र में प्रदेश की बिटिया के साथ हुई दुःखद घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) December 25, 2022
जैसे ही ये वीडियो मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी के संज्ञान में आया, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया था। https://t.co/dZeg44beAT
बेरहमी से पिटाई के इस मामले में मऊगंज थाना प्रभारी श्वेता मौर्या को निलंबित कर दिया गया है। शनिवार को वीडियो सामने आया था। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी इस पर ट्वीट किया है। आरोपी के घर को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है। उसका वाहन चालन का लाइसेंस भी कैंसल कर दिया गया है। सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश की धरती पर महिलाओं के साथ अत्याचार करने वाला कोई नहीं बख्या जाएगा।
मऊगंज के सब डिवीजनल पुलिस ऑफिसर नवीन तिवारी ने बताया कि घटना बुधवार की है। 24 साल का आरोपी युवक ढेरा गांव का रहने वाला है। 18 साल की युवती पास के ही गांव की है। युवती, युवक से मिलने आई थी।
MP | On basis of FIR registered by victim in Mauganj PS, accused Pankaj Tripathi arrested for beating her following a dispute while they were going to his native place in Dhera. Victim was admitted to hospital. Accused was in a relationship with victim: Naveen Tiwari, SDOP Rewa pic.twitter.com/N3udQSwJSn
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 25, 2022
उसे डर था कि युवक कहीं शादी की बात से भविष्य में मुकर न जाए। उसने शादी की बात कही। इसी बात से आरोपी नाराज हो गया और उसे बेरहमी पीटने लगा। राहगीरों ने युवती को बचाया। डायल 100 को सूचना दी। पुलिस ने युवती को मऊगंज सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है।
खबरें और भी हैं...
योजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन के लिए कार्ययोजना बनाएगी मध्य प्रदेश सरकार