मध्य प्रदेश: बागेश्वर धाम से लौट रहे ग्वालियर के अपर कलेक्टर की स्कॉर्पियो पलटी, पूरा परिवार घायल

ग्वालियर से बागेश्वरधाम में दर्शन के लिए गए डिप्टी कलेक्टर डॉ. संदीप खेमरिया की स्कॉर्पियो आगे जा रहे ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान पलट गई। हादसे में अपर कलेक्टर, उनकी पत्नी, दो वर्ष की बेटी, गनमैन, रीडर और चालक घायल हो गए

मध्य प्रदेश। घटना मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले है, जहां ग्वालियर से बागेश्वरधाम में दर्शन के लिए गए डिप्टी कलेक्टर डॉ. संदीप खेमरिया की स्कॉर्पियो आगे जा रहे ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान पलट गई। हादसे में अपर कलेक्टर, उनकी पत्नी, दो वर्ष की बेटी, गनमैन, रीडर और चालक घायल हो गए।

हादसा मंगलवार देर रात नौगांव थाना क्षेत्र में चौबारा ओवरब्रिज के पास हुआ। हादसे में डिप्टी कलेक्टर गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें उपचार के लिए ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है। बाकी लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने दिया गया है।

जानकारी के अनुसार ग्वालियर में पदस्थ अपर कलेक्टर डॉ. संदीप खेमरिया पुत्र ओमप्रकाश खेमरिया नए वर्ष के मौके पर अपनी नई स्कॉर्पियो से पत्नी शैलू खेमरिया, दो साल की बेटी, गनमैन प्रमोद शर्मा, चालक श्रीनाथ मिश्रा, रीडर जय सिंह के साथ बागेश्वरधाम दर्शन करने के लिए गए हुए थे। मंगलवार की देर शाम अपर कलेक्टर खेमरिया दर्शन कर वापस ग्वालियर लौट रहे थे।

झांसी-खजुराहो फोरलेन हाइवे पर चौबारा ओवरब्रिज के पास चालक श्रीनाथ मिश्रा ने ट्रक क्रमांक एचआर टी 69 ई 3049 को ओवरटेक किया इसी दौरान स्कॉर्पियो ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। स्कॉर्पियो की रफ्तार इतनी तेज थी कि चालक स्कॉर्पियो को नियंत्रित नहीं कर सका और स्कॉर्पियो तीन पलटी खाकर फोरलेन पर ही उल्टी हो गई।

आसपास के लोग हादसा होते ही मदद के लिए दौड़ पडे। लोगों ने स्कॉर्पियो में फंसे अपर कलेक्टर, उनकी पत्नी, बेटी और बाकी के फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला। वहीं नौगांव थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस की मदद से सभी को नौगांव अस्पताल उपचार के लिए भिजवाया। बता दें नौगांव अस्पताल में सभी का प्राथमिक उपचार किया गया।

वहीं अपर कलेक्टर खेमरिया के सिर और शरीर के बाकी हिस्से में गंभीर चोटें आईं है। ऐसे में उन्हें उपचार के लिए ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है। अपर कलेक्टर की पत्नी और बेटी को सबसे कम चोट लगी है। वहीं गनीमत यह रही कि हादसे में सभी सकुशल हैं। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं...

 

मध्य प्रदेश: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई, महिला समेत तीन की मौत

calender
04 January 2023, 03:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो