मऊ: सड़क हादसे में ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर महिला कि मौत, 2 घायल
उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के भीटी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सुबह सुबह एक बेकाबू ट्रक ने तमसा नदी के पुल पर एक मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दिया। ट्रक ने बाइक सवार को इतनी जोरदार टक्कर मारी की बाइक पर सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गयी।

संवाददाता- हिमांशु शर्मा
मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के भीटी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सुबह सुबह एक बेकाबू ट्रक ने तमसा नदी के पुल पर एक मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दिया। ट्रक ने बाइक सवार को इतनी जोरदार टक्कर मारी की बाइक पर सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं दो लोग बुरी तरह घायल हो गए। सड़क पर हुए एक्सीडेंट के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक को छोड़ कर फरार हो गया। वही एक्सीडेंट की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

आपको बता दे कि मऊ जिले के आज सुबह घोसी थाना क्षेत्र के बड़ागांव के रहने वाले प्रवीण कुमार अपनी माँ एवं पिता का उपचार कराने के लिए बाइक से जिला अस्पताल आरहें थे। जैसे ही प्रवीण भीटी के तामस पुल के पास पहुचें थे कि तभी सामने से आरही बेकाबू ट्रक ने प्रवीण की बाइक को टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक की टक्कर से प्रवीण की माँ की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायलों का उपचार कराने के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।
दिल्ली दंगों का आरोपी उमर खालिद हफ्तेभर के लिए आया जेल से बाहर, बहन की शादी में होगा शामिल


