मऊ: चोरी की 6 बाइक के साथ दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के सीओ सिटी नगर धनंजय मिश्र के पर्यवेक्षण में थाना सरायलखंसी पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब मंगलवार को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान बकवल मोड़ पर नाबालिग द्वारा चलाये जा रहे मोटरसाईकिल को जब पुलिस ने चेक किया तो इस दौरान वाहन संदिग्ध पाये जाने पर

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के सीओ सिटी नगर धनंजय मिश्र के पर्यवेक्षण में थाना सरायलखंसी पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब मंगलवार को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान बकवल मोड़ पर नाबालिग द्वारा चलाये जा रहे मोटरसाईकिल को जब पुलिस ने चेक किया तो इस दौरान वाहन संदिग्ध पाये जाने पर उससे गाड़ी के कागजात के सम्बन्ध में पूछ-ताछ किया, तो बताया कि यह गाड़ी चोरी की है। जिसे थाना मरदह गाजीपुर क्षेत्र से चुराया था।

वहीं पूछताछ में उसने यह भी बताया कि उसने अपने पार्टनर सोनू कुमार पुत्र कल्पनाथ राम निवासी परदहां को इसी बाइक को देने जा रहा था। जिसकी नरई बांध पर मोटरसाइकिल सर्विसिंग की दुकान है जिसे गाड़ी चोरी कर दे देता था। जिस पर उक्त के साथ पुलिस ने जब नरई बांध पर स्थित सोनू की दुकान पर पहुंचकर देखा गया तो वहां पर पांच अन्य मोटरसाइकिल खड़ी मिली। इस सम्बन्ध में उक्त के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया।

मऊ पुलिस की पूछताछ मे सोनू ने बताया कि उसकी अभिषेक से दोस्ती 6 माह पूर्व एक शादी में हुई थी। दोनों वेटर का काम करते थे। यहां से उन दोनों मुलाकात उनकी एक अच्छी दोस्ती में बदल गई। जिसके बाद सोनू ने बाइक सर्विसग का धंधा करना शुरू किया। जहां उसके अभिषेक को बाइक चोरी के बारें में बताया। जिसके बाद दोनों की जोड़ी चोकी के अपराध में आ गए और वाहन चोरी करने की घटना को अंजाम देने लगें।

इसे भी पढ़े............

नाग- नागिन की अनोखी प्रेम कहानी, फिल्मी स्टाइल में नागिन के शव पर पहरा दे रहा नाग

calender
05 January 2023, 12:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो