मुरादाबाद: जातिसूचक शब्दों का विरोध करने पर दलित युवक के ऊपर धारदार हथियार से किया हमला
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के थाना मझोला इलाके की वाल्मीकि बस्ती में जातिसूचक शब्दों का विरोध करने पर दलित युवकों पर धारदार हथियार से हमला किया गया है, दलित युवको का आरोप घर में घुसकर महिलाओं को भी
संवाददाता- खिजर अंसारी
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के थाना मझोला इलाके की वाल्मीकि बस्ती में जातिसूचक शब्दों का विरोध करने पर दलित युवकों पर धारदार हथियार से हमला किया गया है, दलित युवको का आरोप घर में घुसकर महिलाओं को भी पीटा गया, दलित युवक जॉनी का आरोप है जब वो मोहल्ले की दुकान से सामान खरीदने गया तो वहाँ पहले से मौजूद ब्रजपाल सैनी, संतोष, बबलू, राजकुमार, सुनील, मनोज आदि लोगों ने दलित युवक जॉनी से जातीसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गालियां दी और दुकान से सामान खरीदने को मना कर दिया।
दलित युवक के विरोध करने पर 8-10 युवकों ने दलित युवक को बुरी तरह पीटा फिर उसके बाद धारदार हथियार से हमला किया। दलित युवक जानी को बचाने आए उसके भतीजे नितिन को भी बुरी तरह पीटा गया। दलित समुदाय के युवकों का कहना है कि आरोपी दलित बस्ती में भी घुस आए और बच्चों- महिलाओं से भी छेड़खानी और मारपीट की गई। फिलहाल घायल अवस्था में घायलों को थाने लाया गया। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराने ज़िला अस्पताल रेफर कर दिया। दलित समुदाय के पीड़ितो की तरफ से तहरीर दी दी गई है।
और पढ़े...