MP: शादी की दावत ने बिगाड़ी सेहत! 100 से ज्यादा लोग हुए फूड पॉइजनिंग का शिकार

मध्य प्रदेश के धार जिले में 100 से अधिक लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए।

calender

शादियों के सीजन की शुरूआत हो गई हैं और ऐसे में लोग शादी समारोह में जमकर दावत खा रहे है। लेकिन शादियों में दावत खाना कहीं आपके लिए मुसीबत न खड़ी कर दें। दरअसल, मध्य प्रदेश के धार जिले में विवाह समारोह में शामिल हुए 100 से अधिक लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए हैं। इनमें से कुछ लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

जानकारी के मुताबिक, धार जिले के धामनोद में देर रात शादी समारोह था और गांव के लोग बड़ी संख्या में दावत खाने पहुंचे थे। लेकिन यहां से खाना खाकर घर लौटने के बाद अचानक लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। बताया जा रहा है कि एक-एक करके सभी बीमार पड़ने लगे। उल्टी, पेट दर्द और घबराहट होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों का कहना है कि अब सभी खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज चल रहा है।

वहीं इतनी बड़ी संख्या में लोगों के बीमार पड़ने के बाद धामनोद थाना प्रभारी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने मरीजों का हाल-चाल जाना। इतना ही नहीं बीमारों की संख्या बढ़ने पर खाने का सैंपल भी लिया गया हैं। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई हैं।

 

खबरें और भी हैं...

पंजाब: BSF की बड़ी कार्रवाई, 7 किलो हेरोइन के साथ गोला-बारूद बरामद First Updated : Saturday, 03 December 2022