नोएडा:बेबस नौकरानी को इतना पीटा कि रूह कांप उठी,आरोपी महिला वकील पर केस दर्ज

नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 121 स्थित हाई प्रोफाइल सोसाइटी क्लियो काउंटी में रहने वाली एक महिला वकील ने घरेलू सहायिका (नौकरी) को बंधक बनाकर बेरहमी से मारपीट कर जबरदस्ती घर काम करा रही थी।

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

नोएडा।  उत्तर प्रदेश के नोएडा में हैवानियत की जिंदा मिसाल देखने को मिली है।मामला नोएडा सेक्टर 121 स्थित हाई प्रोफाइल सोसाइटी क्लियो काउंटी का है जहां वकील शैफाली कौल रहती हैं।उन पर आरोप है कि उन्होंने अपनी नौकरानी को बंधक बनाकर बेरहमी से मारपीट की। वह उससे जबर्दस्ती काम करवा रही थी। इस बात की जानकारी किसी तरह घरेलू सहायिका के घर वालों को मिली तो परिजनों ने सोमवार शाम नोएडा पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।आरोप है कि इसके बाद महिला वकील ने सहायिका के परिजनों को धमकी दी।  पुलिस में इस मामले में महिला वकील के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।साथ ही और नौकरानी का मेडिकल कराया गया है।

इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि जालिम महिला किस प्रकार एक गरीब की बेटी पर जुल्म ढा रही है।वह उसे गर्दन से खींचकर  ले जाना चाह रही है।

 

यूपी के मथुरा के रहने वाले पद्म सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी 20 वर्सीय बेटी अनीता क्लियो काउंटी सोसाइटी में रहने वाली महिला वकील शेफाली कौल के मकान पर काम करती थी। उसका 6 महीने का अनुबंध 31 अक्टूबर को ही पूरा हो गया था। इसके बाद भी उससे जबरदस्ती काम कराया जा रहा था।उसने दो दिन पहले अनीता को बहुत मारा था।

वायरल वीडियों में देखा जा रहा है कि वह लिफ्ट से नीचे उत्तर रही थी तो शेफाली ने लिफ्ट में भी मारपीट की। इसी दौरान किसी ने अनीता के घरवालों को यह जानकारी दे दी।  आपको बता दे कि सोमवार को उसके माता पिता नोएडा पहुंचे। वे अपनी बेटी को वापस ले जाना चाहते थे।

खबरे और भी है...............

'जिम्मी -जिम्मी आजा ' गाने पर शख्स ने किया मज़ेदार डांस , वीडियो हुआ वायरल

calender
28 December 2022, 03:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो