पन्ना: क्लच वायर से पेड़ पर लटका मिला बाघ का शव

पन्ना जिले में टाइगरों कि लगातार मौत हो रही है एक आज आश्चर्यजनक घटना घटी है। जिसमें पेड़ में फांसी लगने से एक वयस्क टाइगर की मौत हो गई। बता दें कि आदमकद शरीर के इस बाघ की क्लच वायर से एक पेड़ पर लाश लटकी हुई मिली है

रिपोर्ट- अमित सिंह (पन्ना, मध्यप्रदेश)

पन्ना, मध्यप्रदेश। पन्ना जिले में टाइगरों कि लगातार मौत हो रही है एक आज आश्चर्यजनक घटना घटी है। जिसमें पेड़ में फांसी लगने से एक वयस्क टाइगर की मौत हो गई। बता दें कि आदमकद शरीर के इस बाघ की क्लच वायर से एक पेड़ पर लाश लटकी हुई मिली है।

इस घटना से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के विक्रमपुर में नर्सरी के पास एक पेड़ से टाइगर का पूरा बजनी शरीर पेड़ में लटका हुआ मिला है। टाइगर की फांसी लगने से आखिर कैसे मौत हुई यह सब लोग देखकर आश्चर्यचकित हैं।

वहीं वन विभाग और पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम मौके पर पहुंच गई है। मौके पर पहुंचे सभी लोग आश्चर्य में है कि आखिर पेड़ में टाइगर पहुंचा कैसे और उसका पेड़ से फंदा कैसे लग गया। वहीं एक तरफ वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है, तो दूसरी तरफ सवालिया निशान भी खड़े हो रहे हैं।

खबरें और भी हैं.....

 

मध्यप्रदेश: इंदौर के असरावद खुर्द में बड़ा हादसा, तालाब में डूबने से दो नाबालिगों की मौत

  •  

calender
07 December 2022, 12:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो