गरीबों को आवास की सुविधा उपलब्ध कराना प्रदेश सरकार की प्राथमिक्ता: CM योगी

वाराणसी में आयोजित 'प्रबुद्धजन सम्मेलन' कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काशी में गरीबों को आवास की सुविधा मिली। प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 45 लाख गरीबों को 1-1 आवास उपलब्ध कराएं हैं। इसका मतलब 2.5 करोड़ लोग इस योजना से सीधे-सीधे जुड़े हैं।

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

वाराणसी। वाराणसी में आयोजित 'प्रबुद्धजन सम्मेलन' कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काशी में गरीबों को आवास की सुविधा मिली। प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 45 लाख गरीबों को 1-1 आवास उपलब्ध कराएं हैं। इसका मतलब 2.5 करोड़ लोग इस योजना से सीधे-सीधे जुड़े हैं।

सीएम योगी वाराणसी में कालभैरव मंदिर और काशी विश्वनाथ धाम में बाबा के दर्शन किए। इससे पहले वाराणसी के रुदाक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे पर सीएम ने अपनी बात रखी। कोरोना काल से लेकर अभी तक के सरकार द्रारा किए गए कार्यो का वर्णन किया।

 

कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी मौजूद है। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि काशी कल्याण की नगरी है। भगवान धनवंतरी का जन्म भी इसी काशी में हुआ था। कोरोना काल में उत्तर प्रदेश ने मॉडल पेश किया था।

इसे भी पढ़े...........

यूपी के 7 जिलों में 10 नए थाने खोले जाने की मिली मंजूरी

calender
11 December 2022, 03:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो