पंजाब के CM मान ने की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात, इन अहम मुद्दों पर की चर्चा

दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने की मुलाकात। इस दौरान कई अहम मुद्दो पर हुई चर्चा। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आज गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक हुआ

calender

दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मुलाकात की। इस दौरान कई अहम मुद्दो पर बातचीत की गयी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आज गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक बहुत अहम थी क्योंकि पंजाब एक सीमावर्ती राज्य है। हमने कई मुद्दों पर चर्चा की और सीमा पर फेंसिंग लगाने से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने इन सभी मुद्दों के समाधान का आश्वासन दिया और हमारी बैठक फलदायी रही।उन्होने कहा कि यह काम अभी बठिंडा में चल रहा है अगर सफल रहा तो पूरे राज्य में इसे लागू किया जाएगा। इस दौरान पुलिस को हाईटैक बनाने की भी चर्चा हुई।

 

भगवंत मान ने कहा कि सीमा पर कंटीले तारों को हटाने, ड्रोन की लगातार बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस को मजबूत करने और ईशनिंदा की सबसे महत्वपूर्ण घटनाओं के दोषियों को दंडित करने के लिए कानून में संशोधन की मांग की।

खबरे और भी है........

पंजाब के हर युवा को मिले रोजगार, इसी में लगे हुए हैं हम: भगवंत मान First Updated : Friday, 09 December 2022