लोहड़ी से पहले पंजाब पुलिस सख्त, चाइनीज मांझे पर लगाई रोक, इस्तेमाल करने वालों पर भी होगी कारवाई
लोहड़ी पंजाबियों का खास त्यौहार है वैसे तो देश के हर हिस्से में इसकी रौनक देखने को मिलती है लेकिन पंजाब में हर साल इसको बड़ी ही धूमधाम मनाया जाता है और इस दिन आसमान में पतंग भी काफी देखने को मिलती है क्योंकि लोहड़ी पर सब पतंग उड़ाते है। वहीं अब लोहड़ी से पहले पतंगबाजी करने वालों को लेकर पंजाब पुलिस सख्त हो गई है।
लोहड़ी पंजाबियों का खास त्यौहार है वैसे तो देश के हर हिस्से में इसकी रौनक देखने को मिलती है लेकिन पंजाब में हर साल इसको बड़ी ही धूमधाम मनाया जाता है और इस दिन आसमान में पतंग भी काफी देखने को मिलती है क्योंकि लोहड़ी पर सब पतंग उड़ाते है। वहीं अब लोहड़ी से पहले पतंगबाजी करने वालों को लेकर पंजाब पुलिस सख्त हो गई है।
दरअसल बहुत से लोग पतंग को उड़ाने के लिए चाइनीज मांझे का इस्तेमाल करते है जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है दरअसल चाइनीज मांझा काफी तेज होता है जिससे कटने का डर लगा रहता है।
Chinese kite string is a non-biodegradable product it does not get decomposed & sustains in the environment for a long time.
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) January 8, 2023
As per the directions of CM @BhagwantMann strict action will be taken against those buying/selling Chinese kite flying string.
Say No to Chinese Dor! pic.twitter.com/kz3tKZVp9o
इसको लेकर पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि, "जो भी व्यक्ति चाइनीज मांझे को बेकता हुआ नजर आया उस पर सीएम भगवंत मान के निर्देशानुसार सख्त कारवाई की जाएगी और पतंग उड़ाने वाले बच्चों के माता-पिता भी जागरुक रहे कि कहीं उनका बच्चा भी तो चाइनीज मांझे से पतंग को नहीं उड़ा रहा। माता-पिता को अपने बच्चे को चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाने के लिए रोकना होगा।"
दरअसल हर साल काफी लोग चाइनीज मांझे से लोहड़ी पर पतंग उड़ाते है जिसके चलते काफी पतंग सड़कों के उपर तारों पर लटकी रहती है जिनसे सड़क से गुजरने वाले लोगों को खतरा होता है और दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। दरअसल चाइनीज मांझा किसी भी व्यक्ति को घायल कर सकता है इसी को ध्यान में रखते हुए पंजाब पुलिस ने लोहड़ी से पहले ये आदेश दिया है।
ये खबर भी पढ़ें.............
Punjab: स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद पटियाला पहुंचे डॉ बलबीर सिंह, गार्ड ऑफ ऑनर से किया सम्मानित