Punjab: भारत -पाकिस्तान बॉर्डर पर मिला संदिग्ध ड्रोन, BSF ने शुरू की जांच

पंजाब के अमृतसर में भारत-पाक सीमा के पास संदिग्ध ड्रोन मिला है। BSF के जवानों ने उसकी जांच शुरू कर दी हैं।

पंजाब के अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास संदिग्ध ड्रोन मिला हैं। बताया जा रहा है कि बॉर्डर के पांच किलोमीटर में स्थित तरनतारन के गांव वान के पास गुरुवार को एक टूटा हुआ ड्रोन मिला। दरअसल, गांव के किसान सुबह खेतों में चक्कर लगा रहे थे तब उन्होंने ड्रोन को देखा। इसकी सूचना बॉर्डर सिक्योरिटी फॉर्स(BSF) को दी गई।

वहीं सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने मौके पर पहुंचकर ड्रोन की जांच शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक, यह डीजेआई मैट्रिक्स 300 आरटीके ड्रोन है। इसका इस्तेमाल पाकिस्तान में बैठे तस्कर होरोइन की खेप और अवैध हथियारों को भारत में भेजने के लिए करते हैं। बताया जा रहा है कि ड्रोन टूटा हुआ था और इसके कुछ हिस्से खेत में अलग-अलग जगह गिरे हुए थे। BSF ने सभी टुकड़ों को इकट्ठा कर आगे की जांच शुरू कर दी हैं।

गौरतलब है कि बीते कई दिनों से पंजाब में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के पास संदिग्ध ड्रोन दिखाई दे रहा हैं। इसे देखते हुए BSF के जवान अलर्ट मोड पर हैं। वहीं इलाके में BSF का सर्च ऑपरेशन जारी हैं। साथ ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही हैं।

 

खबरें और भी हैं...

Punjab: अमृतसर में BSF की बड़ी कार्रवाई, संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन को किया ढेर 


calender
01 December 2022, 05:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो