सिद्धार्थनगर: बांध टूटने से 300 से ज्यादा गांव बांढ़ से प्रभावित, CM योगी का आज दौरा

उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर जिले में बीती रात दो जगह बांध टूटने से बाढ़ की स्थिति और भयावह हो गई है। बांध टूटने से सौ से ज्यादा गांव और प्रभावित हो गए हैं इस तरह प्रभावित गांव की संख्या अब 300 के पार

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi
संवाददाता- अमर मनी दुबे
 
उत्तर प्रदेश में सिद्धार्थनगर जिले में बीती रात दो जगह बांध टूटने से बाढ़ की स्थिति और भयावह हो गई है। बांध टूटने से सौ से ज्यादा गांव और प्रभावित हो गए हैं इस तरह प्रभावित गांव की संख्या अब 300 के पार हो गई है। बूढ़ी राप्ती नदी पर बना अशोगवा - मदरहना बांध कल रात में 2 जगह, इटवा तहसील के सुनौली नानकार और बासी तहसील के धड़िया के पास टूट गया। सुनौली नानकार के ग्रामीणों ने बताया कि यह बांध कमजोर था इसकी सूचना उन्होंने संबंधित विभाग के जेई को भी दी थी लेकिन विभाग की लापरवाही की वजह से बीती रात यह बांध टूट गया।
 
अचानक बांध टूटने से गांव में अफरा-तफरी मच गई लोगो ने किसी तरह जान बचाकर ऊंची जगहों पर शरण लेने में कामयाब हुए। जबकि घरों में रखा पूरा सामान पूरी तरह डूब गया है। आपको बताते चलें कि सिद्धार्थनगर जिले में बाढ़ की स्थिति बहुत ही विकराल रूप ले चुकी है जिले से बहने वाली नदियां बूढ़ी राप्ती, राप्ती उफान पर है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  सिद्धार्थनगर जिले के भनवापुर ब्लाक में आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के आगमन से पहले दो जगह से टूटे बांध ने अधिकारियों के मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। हालांकि बांध टूटने के बाद मौके पर अधिकारियों ने दौरा शुरू कर दिया है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के प्रबंध में जुट गए हैं।

और पढ़े...
 
calender
13 October 2022, 01:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो