कल जमींदोज होंगे जोशीमठ के असुरक्षित होटल-घर, मुआवजे को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे लोग
जोशीमठ में घरों के टूटने को लेकर लोगों ने जमकर हंगामा किया और मुआवजे को लेकर यहां धरने पर बैठ गए। बता दे, अब कल यानी बुधवार को जोशीमठ के असुरक्षित घरों और होटलों को तोड़ा जाएगा। सबसे पहले मलारी इन और माउंट व्यू इन दोनों होटलों को तोड़ा जाएगा।
उत्तराखंड के जोशीमठ में लगातार हो रहे भूस्खलन के चलते प्रशासन और लोगों की मुश्किलें बढ़ने लगीं है। जोशीमठ में अब तक 600 से ज्यादा घरों में दरारें आ चुकी है। प्रशासन लगातार इलाके के सभी घरों को खाली कराकर लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचा रहा है। जोशीमठ में NDRF और SDRF की टीमें तैनात की गई है। अब प्रशासन ने असुरक्षित घरों और कई होटलों को तोड़ने का आदेश दिया है जोशीमठ में बिल्डिंगो को तोड़ने के लिए बुल्डोजर भी तैनात है।
लेकिन आज घरों के टूटने को लेकर लोगों ने जमकर हंगामा किया और मुआवजे को लेकर यहां धरने पर बैठ गए। बता दे, अब कल यानी बुधवार को जोशीमठ के असुरक्षित घरों और होटलों को तोड़ा जाएगा। सबसे पहले मलारी इन और माउंट व्यू इन दोनों होटलों को तोड़ा जाएगा। जानकारी के मुताबिक इन दोनों होटलों में दरारे आ गई है और ये पीछे की तरफ को झुक गए है। जिसके चलते अब इनको तोड़ा जाएगा।
होटलों के मालिकों का कहना है कि हम प्रशासन और सरकार के साथ है लेकिन पहले हमें हमारे होटल का मुआवजा तो दीजिए। इसी को लेकर होटलों का स्टाफ सड़कों पर बैठकर मुआवजे की मांग कर रहे है। दोनों होटलों को खाली भा कराया जा चुका है जिसके बाद बुधवार को इन दोनों होटलों को गिराने के साथ ही बाकि के असुरक्षित घरों को गिराने की प्रक्रिया शुरू होगी। दोनों होटलों को गिराने से पहले आस-पास के रोड को ब्लॉक कर दिया गया है।
प्रशासन की तरफ से लगातार अनाउंसमेंट करके लोगों को होटलों से दूर रहने की बात कही जा रही है। होटल मालिकों का कहना है कि "उन्होंने जोशीमठ नगर पालिका से होटल बनाने की इजाजत ली थी और उस वक्त किसी ने नहीं बताया था कि यह क्षेत्र भूमि आपदा क्षेत्र है और अब बिना नोटिस दिए होटलों को गिराने जा रहे है।"
ये खबर भी पढ़ें............