UP: बहराइच में भीषण सड़क हादसा, बस और ट्रक की भिड़ंत में 6 लोगों की मौत, 15 घायल

यूपी के बहराइच में बड़ा सड़क हादसा हो गया। इसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हुए है। सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा हैं।

Shruti Singh
Edited By: Shruti Singh

उत्तर प्रदेश के बहराइच में बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। रोडवेड बस और ट्रक की जोरदार टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं 15 लोग इस हादसे में घायल हुए हैं। सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

पुलिस के मुताबिक, सुबह करीब साढ़े 4 बजे बहराइच के जरवल इलाके के तपेसिपाह में एक ट्रक ने बस को साइड से टक्कर मार दी। ये टक्कर इतनी तेज थी कि 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुट गई। सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस का कहना हैं कि 15 घायलों में से 4 की हातल नाजुक बनी हुई हैं। उनका इलाज अस्पताल में चल रहा हैं।

बता दें कि मौके पर मौजूद पुलिस इस सड़क हादसे को लेकर आगे की कार्रवाई कर रही हैं। शुरूआती जांच में पता चला है कि ट्रक के गलत साइड से आने की वजह से ये भीषण सड़क हादसा हुआ। फिलहाल पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुट गई हैं।

खबरें और भी हैं...

UP: बरेली-नैनीताल हाईवे पर गश्त कर रहे दारोगा को कार ने कुचला, मौत 

calender
30 November 2022, 10:19 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो