UP: पुलिस और SOG की टीम ने साइबर ठग गैंग का किया खुलासा

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र में पुलिस और SOG की टीम ने एक ऐसे इंटरस्टेट साइबर ठग गैंग का खुलासा किया है जो बैंक के फर्जी एनएफटी कोड भेज कर दुकानदारों का फर्जी भुगतान करके महंगे सामान खरीद रहा था। टीम ने 25000 के इनामी सरगना के साथ चार अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया है।

Sagar Dwivedi
Sagar Dwivedi

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र में पुलिस और SOG की टीम ने एक ऐसे इंटरस्टेट साइबर ठग गैंग का खुलासा किया है जो बैंक के फर्जी एनएफटी कोड भेज कर दुकानदारों का फर्जी भुगतान करके महंगे सामान खरीद रहा था। टीम ने 25000 के इनामी सरगना के साथ चार अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया सरगना मुंबई का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है। 

दरअसल थाना सदर बाजार क्षेत्र में अलग-अलग दुकानदारों ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोग मोबाइल की दुकान पर महंगा मोबाइल खरीद कर ले गए और भुगतान के लिए बैंक का फर्जी एनएफटी मैसेज भेज कर धोखाधड़ी कर रहे हैं। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस की सर्विलांस टीम ने जांच शुरू की तो पुलिस ने सर्विलांस के आधार पर जहांगीर नाम के युवक को गिरफ्तार किया जिसके बाद पूरे गैंग का खुलासा हो गया। 

इस मामले में वांछित शहाबुद्दीन उर्फ गाजी पर पुलिस ने 25000 का इनाम घोषित कर रखा था जो इस पूरे गैंग का सरगना था। यह गैंग उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कई बड़े व्यापारियों को भी का शिकार बना चुका है। लाखों का माल मंगा कर उन्हें फर्जी भुगतान कर चुका था। फिलहाल पुलिस ने सरगना समेत पांच लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

खबरे और भी है...........
 
calender
25 December 2022, 02:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो