Nokia के इस सस्ते स्मार्टफोनके साथ फ्री में मिल रही है शानदार Earbuds

भारत में नोकिया का नया फीचर फोन लॉन्च हो चुका है। यह नया फोन नोकिया 5710 XpressAudio 4G है। इस फोन में आपको स्लीक स्लाइडर, वायरलेस FM रेडियो, बिल्ट इन MP3 प्लेयर, डेडिकेटेड म्यूज़िक कंट्रोल फीचर मिलते है।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

भारत में नोकिया का नया फीचर फोन लॉन्च हो चुका है। यह नया फोन नोकिया 5710 XpressAudio 4G है। इस फोन में आपको स्लीक स्लाइडर, वायरलेस FM रेडियो, बिल्ट इन MP3 प्लेयर, डेडिकेटेड म्यूज़िक कंट्रोल फीचर मिलते है। 19 सितंबर को इस फोन की पहली सेल होने जा रही है। खास बात यह कि इसके साथ यूजर्स को बिल्ट-इन वायरलेस ईयरबड फ्री में मिल रही है।

यह फोन नोकिया के ऑनलाइन स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। यह फोन आपको तीन कलर ऑप्शन के साथ मिल रहा है जिसमें रेड, व्हाइट, रेड एंड ब्लैक शामिल है। इसमें आपको ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट मिल रहा है। बात अगर नोकिया के इस फीचर फोन की करे तो इसमें आपको 1450mAh की बैटरी मिल रही है

। बात अगर इस फोन की डिस्प्ले की करें तो इसमें आपको Unisoc T107 प्रोसेसर के साथ 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले मिल रही है। वहीं म्यूजिक कंट्रोल के लिए आपको फोन में स्क्रीन के बाईं और दाईं तरफ बटन भी मिलेंगे। आपको बता दे, इस फोन की डिस्प्ले के नीचे आपको एक क्लासिक टी9 कीबोर्ड भी मिलेगा। इसके अलावा एलईडी फ्लैश के साथ 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा मिल रहा है।

और पढ़ें...........

6 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है Poco का यह 5G स्मार्टफोन

calender
14 September 2022, 04:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो