रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए हमेशा नए-नए ऑफर लेकर आता है। जियो के बेस्ट ऑफर की वजह से ही लोगों की पहली पसंद जियो है। हाल ही में रिलायंस जियो ने 5G नेटवर्क लॉन्च किया था। इसका मकसद था, लोगों तक इंटरनेट की बेहतर सुविधा पहुंचाना। आपको बता दें कि जियो ने एक साथ 11 शहरों में 5G नेटवर्क की शुरुआत की थी।
जिसका लाभ ग्राहक उठा रहे हैं। जियो के यूजर्स के लिए अच्छी खबर है कि रिलायंस JIO ने 2 और शहरों में अपनी 5G सर्विस को शुरु किया है। रिलायंस ने मध्य प्रदेश और इंदौर में अपने 5G नेटवर्क सर्विस को लॉन्च किया है।
कंपनी ने यूजर्स को दिया शानदार ऑफर
रिलायंस जियो ने मध्य प्रदेश और इंदौर ने 5G सर्विस की शुरुआत के साथ अपने ग्राहकों को ऑफर भी दिया है। इस ऑफर के तहत ग्राहक को 1Gbps 5G की स्पीड मुफ्त में उपयोग कर सकते हैं।
जियो 5G नेटवर्क इन 11 शहरों में है
जियो ने इससे पहले 11 शहरों में अपनी इस सर्विस को लॉन्च किया था। इनमें लखनऊ, मैसूर, औरंगाबाद, त्रिवेंद्र, नाशिक, मोहाली, खरड़, जीकरपुर, पंचकुला,चंडीगढ़ और डेराबस्सी शामिल हैं। अब इस लिस्ट में मध्य प्रदेश और भोपाल में जुड़ गए हैं।
खबरें और भी हैं...
नए साल में सोने के दाम में आ सकता है उछाल, जानिए क्या है वजह First Updated : Friday, 30 December 2022