Google Pixel 7 सीरीज का इंतजतार खत्म, 7 फीचर्स से लैस इस दिन भारत में लॉन्च

गूगल पिक्सल सीरीज का इंतजार अब खत्म होने वाला है। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार टेक दिग्गज कंपनी गूगल इस महीने अपनी पिक्सेल 7 सीरीज को लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज में गूगल पिक्सेल 7 और गूगल पिक्सल 7 प्रो शामिल होंगे।

गूगल पिक्सल सीरीज का इंतजार अब खत्म होने वाला है। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार टेक दिग्गज कंपनी गूगल इस महीने अपनी पिक्सेल 7 सीरीज को लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज में गूगल पिक्सेल 7 और गूगल पिक्सल 7 प्रो शामिल होंगे। लॉन्च से पहले इस सीरीज के कुछ लीक स्पेसिफिकेशन और कुछ अपडेट्स सामने आ रहे हैं। दोनों स्मार्टफोन्स को Google Play कंसोल सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया है। प्ले कंसोल सर्टिफिकेशन साइट पर गूगल पिक्सल 7 का कोडनेम ‘panther’ रखा गया है और पिक्सल 7 प्रो का कोडनेम ‘cheetah’ रखा गया है।

Google Pixel 7 के डिस्प्ले फीचर्स

नई गूगल सीरीज के डिस्प्ले फीचर्स की बात करें तो

· गूगल पिक्सल 7 में FHD+ डिस्प्ले मिलेगा 1080 x 2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करेगा।

· पिक्सल 7 प्रो में QHD+ पैनल मिलेगा जो 1440 x 3120 पिक्सल रिजॉल्यूशन के सपोर्ट के साथ आएगा।

· Pixel 7 और Pixel 7 Pro दोनों eSIM MEP सपोर्ट के साथ आएंगे। सिक्योरिटी के लिए इसमें सिक्योर फेस अनलॉक सपोर्ट मिलेगा।

· पिक्सल 7 प्रो के एडिशनल फीचर्स में अल्ट्रा वाइड बैंड को सपोर्ट दिया गया है।

Google Pixel 7 सीरीज में होगा Tensor G2 चिपसेट बता दें कि अपकमिंग सीरीज के दोनों फोन Tensor G2 चिपसेट से लैस होंगे जिसमें हाई क्लॉक स्पीड होगी ये ग्राफिक्स के लिए इसमें माली G78 GPU प्रोसेसर दिया जाएगा। साथ ही इस सीरीज को दो रैम ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जा सकता है जिसमें गूगल पिक्सल 7 में 8GB की RAM और गूगल पिक्सल 7 प्रो में 12GB की RAM का सपोर्ट मिलेगा।

और पढ़ें.............

Airtel 5G: किन शहरों को पहले मिलेगी एयरटेल 5G सर्विस, कितनी होगी प्लान की कीमत

calender
02 October 2022, 03:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो