T20 World Cup 2022: रोहित के पीछे अश्विन की हरकत हुई कैमरे में कैद, देखिए वीडियो

जिम्बाब्वे के खिलाफ टॉस के दौरान जब रोहित शर्मा कैमरे के सामने बोल रहें थे तब उनके पीछे आर अश्विन की कुछ ऐसी हरकत कैमरे के सामने कैद हो गई जिसे देखकर सब हंस रहें है और पूछ रहें है कि आखिर अश्विन ये क्या कर रहें हैं।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला 10 नवंबर को इंग्लैंड के साथ होगा। जिसके लिए भारतीय टीम पहले ही मेलबर्न पहुंच चुकी हैं और अपनी तैयारियों में जुट गई है। भारतीय टीम चाहेगी कि वो सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल के लिए अपनी जगह पक्की करें।

वहीं भारतीय टीम ने अपनी आखिरी लीग मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ 6 नवंबर को खेला था। इस मैच में भारतीय टीम ने 71 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने 8 अंकों के साथ सेमीफाइनल में मजबूत स्थिति में प्रवेश किया।

हालांकि, इससे पहले ही साउथ अफ्रीका की हार के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई थी। वहीं, जिम्बाब्वे के खिलाफ टॉस के दौरान जब रोहित शर्मा कैमरे के सामने बोल रहें थे तब उनके पीछे आर अश्विन की कुछ ऐसी हरकत कैमरे के सामने कैद हो गई जिसे देखकर सब हंस रहें है और पूछ रहें है कि आखिर अश्विन ये क्या कर रहें हैं। बताते चले, जिम्बाब्वे के खिलाफ टॉस के वक्त जब रोहित शर्मा टीम की प्लेइंग इलेवन के बारे में बात कर रहें तो बाकी सब खिलाड़ी उनके पीछे वार्म अप कर रहें थे तभी अश्विन को अपनी जैकेट को सूंघते हुए देखा गया।

 

अश्विन अपनी जैकेट को पहचानने के लिए उसको सूंघ रहें थे। अश्विन के मजे लेते हुए इस वीडियो को भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्विटर पर शेयर किया है। अश्विन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल भी हो रहा है। बता दे, जिम्बाब्वे के खिलाफ अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की थी और इस मैच में सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए थे।

 

और पढ़ें..............

T20 World Cup 2022: पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की भिडंत, क्या कहते हैं आंकड़े?

calender
08 November 2022, 01:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो